डीएनए हिंदी: नागालैंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना (Temjen Imna Along) अपने चुटीले अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. छोटी आंखों के फायदों से लेकर सलमान खान (Salman Khan) की शादी तक मंत्री ने एक के बाद एक कई मजेदार ट्वीट कर लोगों को खूब हंसाया. इस बीच अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में मंत्री छाता लिए कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके आसपास कुछ अन्य लोग भी छाते के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
फोटो खुद मत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा इस तस्वीर में क्या है कि लोग इसे देखकर ठहाके लगा रहे हैं? आइए जानते हैं-
दरअसल, फनी तस्वीर नहीं, उसका कैप्शन है. मंत्री ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में ऐसी मजेदार बात लिखी है कि उसे पढ़कर यकीनन आपके चेहरे पर एक मुस्कान बिखर जाएगी. फोटो के कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'कोहिमा के मानसून का सामना करने के लिए हमेशा तैयार! आपकी गर्लफ्रेंड से भी जल्दी मूड बदलता है ये शहर'.
यहां देखें फोटो-
Ever ready to face the monsoon of Kohima!
— Temjen Imna Along (@AlongImna) July 24, 2022
A city whose mood changes faster than your girlfriend's. 😜#PositiveVibes#KohimaNagalandIndia pic.twitter.com/8WwKTkx4Fa
कोहिमा नागालैंड की राजधानी और एक बेहद खूबसूरत शहर है. यहां की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. नागा पहाड़ियों पर स्थित इस शहर में कई ऐतिहासिक पर्यटक स्थल हैं जिसे देख आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे तो आप भी कभी अपना मूड हैप्पी करने के लिए शहर का रुख कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- यहां स्वीपर को मिल रही लाखों की सैलरी, ओवर शिफ्ट के 3,600 रुपये एक्स्ट्रा, फिर भी काम करने को राजी नहीं लोग
फिलहाल मंत्री कि यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल फोटो को देखने के बाद लोग अपने-अपने अंदाज में तेमजेन इमना की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
PM Narendra Modi ने पूछा 'मुझे पहचानती हो', बच्ची का जवाब सुनकर छूट गई सबकी हंसी
रोबोट से भी तेज है इन बच्चों का दिमाग! Video देख आप भी पूछेंगे-कौनसे स्कूल में पढ़ते हैं भाई?
कांग्रेस के धरने का वीडियो वायरल, गांधीजी की नाक के नीचे लेटकर मोबाइल चलाते दिखे सांसद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिर वायरल हुई Nagaland के 'छोटी आंखों वाले' मंत्री की फोटो, लोग बोले-और कितना हंसाओगे?