डीएनए हिंदी: नागालैंड के मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. लोगों को यह इतना पसंद आ रहा है कि इसे खूब शेयर किया जा रहा है और देखा भी जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोगों के लिए यह बिल्कुल नया चेहरा हैं और पहली मुलाकात में तेमजेन की मजेदार बातों ने लोगों को अपना फैन बना लिया है. तेमजेन वीडियो में अपनी हिंदी और छोटी आंखों के फायदे बता रहे हैं जो सुनकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. मतलब यह कि अब बड़ी आंखें फैंसी नहीं रहीं. छोटी आंखों की अपनी अलग ही खासियत है.

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे आपकी कार के टायर, सरकार ने बनाए नए नियम, ये फायदे जानकर होगी खुशी

उन्होंने कहा, लोग कहते हैं पूर्वोत्तर के लोगों की आंख बहुत छोटी होती है. हमारी आंख छोटी होती हैं लेकिन मैं बहुत बेहतर देख सकता हूं. छोटी आंख होने से एक फायदा है, आंखों गंदगी कम घुसती हैं और दूसरा फायदा यह कि अगर कभी मंच पर लंबा कार्यक्रम चलता है तो हम सो भी जाते हैं और किसी को पता नहीं चलता.

यह भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: नेता भाग गए, सड़क पर उतरे क्रिकेटर, समझिए क्या चाहते हैं श्रीलंका के लोग

इस वीडयो को सोशल मीडिया यूजर्स के बहुत ही मजेदार कमेंट मिल रहे हैं. ज्यादातर लोग इनकी तारीफ करते दिखे. महेंद्र पटेल नाम के एक शख्स ने लिखा, पूर्वोत्तर के लोग कितने खुशमिजाज होते हैं इसकी खूबसूरत झलक. अमित मिश्रा ने लिखा, लोग कहते हैं कि मुझे हिंदी नहीं आती. सुनिए नागालैंड बीजेपी के अध्यक्ष तेमजेन इमना अलॉन्ग को. साथ ही छोटी आंख पर टिप्पणी करने वालो को जवाब. ज्यादातर लोग तेमजेन के मजेदार और मजाकिया अंदाज की तारीफ करते दिखे. आप भी देखें वायरल हो रहा यह वीडियो. 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Nagaland BJP State President Temjen Imna viral video explaining the benefits of small eyes
Short Title
Viral Video: कौन हैं यह ?? जो छोटी आंखों का फायदा बताकर बन गए सोशल मीडिया स्टार
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Temjen Inma
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: कौन हैं यह ? जो छोटी आंखों का फायदा बताकर बन गए सोशल मीडिया स्टार