शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक यादगार पल होता है. शादी के लिए लोग कई तरह की तैयारियां करते हैं दुल्हन के लहंगे से लेकर शादी के कार्ड तक सब चीजों पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. गलती से भी अगर किसी चीज से ध्यान हट जाए तो काफी चीजें गड़बड़ हो जाती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम परिवार की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस कार्ड में परिवार ने कुछ ऐसा लिखवाया है जिसे देखकर लोग डरने लगे हैं. वायरल कार्ड पर यूजर्स प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

वायरल कार्ड 
वायरल हो रहे कार्ड को फेसबुक पेज 'फाइक अतीक किदवई' पर पोस्ट किया गया है. ये शादी 9 फरवरी 2025 को जयपुर में संपन्न हुई. कार्ड का डिजाइन और बाकी चीजें तो साधारण कार्ड की तरह ही हैं. लेकिन कार्ड में जो लिका है खासकर आमद के मुंतजिर यानी दर्शनाभिलाषी वो हैरान करने वाला है. आमतौर पर शादी के कार्ड में इस स्थान पर परिवार के वरिष्ठजन, दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों या अन्य जीवित सदस्यों के नाम लिखे जाते हैं, जो मेहमानों के आगमन की प्रतीक्षा करते हैं.

ये भी पढ़ें-Viral: ढाई फुट का दूल्हा और साढ़े तीन फुट की दुल्हनिया, सोशल मीडिया पर छाई जोड़े की लव मैरिज की कहानी, देखें Video

इस शादी के कार्ड में अनोखी बात ये है कि कार्ड में दर्शनाभिलाषी की सूची में दिवंगत लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं. कार्ड में लिखा गया है - मरहूम नूरुल हक, मरहूम लालू हक, मरहूम बाबू हक, मरहूम एजाज़ हक. इन दिवंगत लोगों के नाम के बाद ही जीवित परिवार वालों के नाम दर्ज किए गए हैं. यह अनूठी परंपरा या शायद गलती सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है. 

यूजर्स ने किया कमेंट 
इस अनोखे शादी के कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब तक 600 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और 100 से अधिक लोग इस पर अपनी टिप्पणी दे चुके हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, जोधपुर और जयपुर में ऐसे कार्ड छपवाना आम बात है. हमारे पास भी एक ऐसा कार्ड है जिसमें चार मरहूम मेहमानों के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. वहीं, एक व्यक्ति ने चुटकी लेते हुए कहा, दावत करबला मैदान में है, इस लिहाज से उन्होंने सही कार्ड छपवाया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Muslim family viral wedding card catches attention shocking card goes viral on social media
Short Title
मरे लोगों ने किया बारात का स्वागत! अनोखी शादी के कार्ड में लिखी ऐसी बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
viral wedding card
Date updated
Date published
Home Title

Viral: मरे लोगों ने किया बारात का स्वागत! अनोखी शादी के कार्ड में लिखी ऐसी बात, जानें से डरे लोग
 

Word Count
414
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है. इस कार्ड में कुछ ऐसा लिखवा दिया जिससे अर्थ का अनर्थ हो गया.