डीएनए हिंदी: मुंबई की एक कोर्ट ने पालतू कुत्ते के काटने के 12 साल पुराने मामले में एक शख्स को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने कहा है कि अगर इस तरह के आक्रामक कुत्ते के साथ बाहर जाते समय उचित सावधानी नहीं बरती जाती है, तो यह लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है. रोटविलर कुत्ते के काटने के बाद एक शख्स ने मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. यह कुत्ता भी पिटबुल की तरह बेहद खतनाक होता है, यह अपने टारगेट पर एग्रेशन के साथ अटैक करता है.

गिरगांव कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एनए पटेल ने तीन जनवरी को सुनाए आदेश में कहा कि इस तरह के मामलों में जहां लोगों की सुरक्षा का सवाल हो, लापरवाही बर्दाश्त नहीं है करनी चाहिए. कोर्ट ने कुत्ते के मालिक साइरस पर्सी होरमुसजी को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 289 और धारा 337 के तहत सजा सुनाई है.

दहेज के लिए बीवी के कपड़े उतारकर पीटता था, लाइट से जलाकर हंसता था 'हैवान' पति

किस धारा के तहत चला था केस?

धारा 289 पालतू पशुओं के संबंध में लापरवाही बरतने पर लगती है. धारा 337 तब लगाई जाती है, जब जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे को कोई खतरे में डाले. 44 वर्षीय साइरस पर्सी को दोनों धाराओं के तहत दोषी पाया गया है.

सड़क पर बिना कपड़ों के घूमना है लोगों की आजादी का अधिकार, हाईकोर्ट ने दिया चौंकाने वाला फैसला

क्या है पूरा मामला?

होरमुसजी के रोटवाइलर नस्ल के पालतू कुत्ते ने एक व्यक्ति को काट लिया था. रविवार को जब पूरे प्रकरण की जानकारी सामने आई तो लोग हैरान रह गए. यह घटना मई 2010 में उस वक्त हुई जब मुंबई के नेपीनसी रोड में अपनी कार के पास खड़े होरमुसजी की कर्सी ईरानी से संपत्ति विवाद को लेकर लड़ाई हो रही थी.

लड़की ने ठुकराया Love प्रपोजल तो लड़के ने ठोक दिया केस, मांगा 18 करोड़ रुपये का मुआवजा

होरमुसजी का कुत्ता कार में था और कार से बाहर आने की कोशिश कर रहा था. अभियोजन पक्ष ने बताया कि कार का दरवाजा नहीं खोलने का अनुरोध करने के बावजूद आरोपी ने दरवाजा खोल दिया जिससे कुत्ता बाहर आ गया और उसने ईरानी पर हमला कर दिया.

पिटबुल की तरह खतरनाक है रोटविलर

रोटविलर बेहद एग्रेसिव कुत्ता है. अमेरिका और यूरोप के कई जगहों पर इसे पालने पर रोक लगाई गई है. इसे संभालना मुश्किल होता है. यह बेहद भारी-भरकम होता है. पिटबुल दुनिया का सबसे खतरनाक कुत्ता है, वहीं रोटविलर भी दूसरे नंबर का सबसे खतरनाक कुत्ता है. (इनपुट: PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mumbai Rottweiler owner gets 3 month jail pet biting relative 13 years ago
Short Title
पिटबुल से भी खतरनाक है यह कुत्ता, जानलेवा हमला किया तो मालिक को हो गई 3 महीने की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rottweiler डॉग बेहद खतरनाक होता है.
Caption

Rottweiler डॉग बेहद खतरनाक होता है.

Date updated
Date published
Home Title

पिटबुल से भी खतरनाक है यह कुत्ता, जानलेवा हमला किया तो मालिक को हो गई 3 महीने की जेल