आजकल तो मार्केट में शादी के लिए कई मैट्रिमोनियल वेबसाइट और ऐप्स आ गए है. इसके साथ ही लोग कई सोशल मीडिया ऐप्स का भी इस्तेमाल करते हैं. इन एप्स पर लोग अक्सर अपने मैच के हिसाब से लाइफ पार्टनर ढूंढते हैं. हालांकि, गांव में आज भी लोग शादी के लिए लड़का और लड़की ढूंढने के लिए आस-पास के लोग और रिश्तेदारों से बात करते हैं. एक तरीका ये भी है जिसमें लोग अखबारों में विज्ञापन देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अखबार का विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे देख यूजर्स जमकर टिप्पणी कर रहे हैं.
वायरल हुआ अखबार का विज्ञापन
अखबार पर छपे इस इश्तेहार में लिखा है कि 'मुंबई बेस्ड एक बिजनेस फैमिली है, जिनका मार्केट कैप 500 करोड़ से ज्यादा है. वह अपनी 28 साल की बेटियों के लिए मारवाड़ी या गुजराती लड़का ढूंढ रहे हैं.' लोगों का कहना है कि ये विज्ञापन, विज्ञापन कम और बिजनेस का अवसर ज्यादा लग रहा है. ऐसे में लोग कमेंट सेक्शन में आकर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Viral Video: देवर के साथ ऐसी मैच हुई भाभी की वाइब, पंजाबी गाने पर जमकर लगाए ठुमके, पतिदेव हुए किनारे
यूजर्स ने कही ये बात
कुछ यूजर्स इस विज्ञापन को देखकर काफी हैरान हो रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे एक घोटाला बता रहे हैं. आमतौर पर शादी के लिए लड़की के परिवार वाले एक अच्छा लड़का ढूंढते हैं, जिसमें वह हाइट, फैमिली बैकग्राउंड अच्छी नौकरी और सैलरी की जानकारी पूछते हैं. इस विज्ञापन में तो कुछ और ही दिख रहा है. इंटरनेट पर इस विज्ञापन को लेकर जमकर चर्चा हो रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: बेटियों की शादी के लिए अखबार में दिया ऐसा विज्ञापन, इंटरनेट पर शुरू हुई चर्चा, लोगों में छिड़ी बहस