डीएनए हिंदी: आजकल सेल्फी और वीडियो बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सेल्फी के लिए लोग अपनी जिंदगी की भी परवाह नहीं कर रहे है. इसकी वजह से बहुत लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो मुंबई से सामने आया है. इसमें बांद्रा बैंडस्टैंड में एक कपल समुद्र किनारे पत्थर पर बैठकर वीडियो बनवाता दिख रहा है. तभी तेज लहर आती है और कपल को बहा ले जाती है. इस दौरान किनारे पर खड़ा उनका बच्चा मम्मी मम्मी चिलाता रह जाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कपल समुद्र किनारे पत्थर पर बैठकर वीडियो बनवा रहा है. समुद्र में लहरे उठ रही हैं और पति-पत्नी ने एक दूसरे को पकड़ा हुआ है. उनका छोटा बच्चा वीडियो बना रहा है. वीडियो में बच्चे की आवाज साफ सुनाई दे रही है कि मम्मी अब बस वापस आ जाओ. लेकिन कपल बच्चे की बात को इग्नोर करते हुए वीडियो बनवाने में लगा रहता है. इस बीच तेज लहर आती है और कपल को अपने साथ बहा ले जाती है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ हत्या का केस, DM एसएसपी भी बने आरोपी
समुद्र किनारे मम्मी मम्मी चिलाता रह गया बच्चा
समुद्र किनारे पर खड़े लोग देखते रह जाते हैं. वीडियो में बच्चे की मम्मी मम्मी चीखने और घबराई आवाज साफ सुनाई दे रही है. दंपत्ति की पहचान मुकेश (35) और ज्योति (32) के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि कपल अपने बच्चे के साथ पिकनिक मनाने गया था. हादसे वाले दिन परिवार जुहू चौपाटी पर पिकनिक मनाने निकला था, लेकिन हाई टाइड के चलते उन्हें एंट्री नहीं मिली. इसके बाद वो बांद्रा बैंडस्टैंड पहुंचे थे.
कम से कम बच्ची की आवाज़ सुन लेते. pic.twitter.com/YQaLgSgejR
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) July 15, 2023
मार्वे क्रीक में 5 बच्चे डूबे, 3 लापता
वहीं ,मुंबई के मार्वे क्रीक (झील) में रविवार सुबह नहाने गए 5 किशोर डूबने लगे तो स्थानीय लोगों ने 2 किशोरों को बचा लिया, लेकिन तीन बच्चे अब भी लापता हैं. जिन्हें ढूंढ़ने का काम जारी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह 9:38 की है, जब 12 से 16 साल की उम्र के पांच लड़के समुद्र तट से आधा किलोमीटर दूर मलाड इलाके में स्थित क्रीक में नहाने गए थे.
अधिकारी ने कहा कि उनमें (बच्चों) से 13 और 16 साल के किशोरों को अग्निशमन दल के वहां पहुंचने से पहले ही आम लोगों द्वारा बचा लिया गया. उन्होंने कहा कि तीन अन्य किशोर, जिनमें से दो की उम्र 12 साल और एक की 13 साल है, लापता हैं. अधिकारी ने कहा कि खोज अभियान जारी है। मुंबई अग्निशमन दल, पुलिसकर्मी, तटरक्षक, नौसेना के गोताखोर और एंबुलेंस मौके पर मौजूद है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मम्मी अब बस वापस आ जाओ', चिल्लाता रह गया बच्चा, वीडियो के चक्कर में लहरों में बह गया कपल