डीएनए हिंदी: बेटी का पति यानी दामाद घर आए तो ससुराल वाले पलक पावड़े बिछाकर उसका स्वागत करते हैं. लोग ऐसे प्रयास करते हैं कि किसी भी कीमत पर  कोई कमी न रह जाए, कुछ ऐसा न कि दामाद को बुरा लगे. आंध्र प्रदेश में दामाद के स्वागत में एक सासू मां ने चार दिन तक मेहनत की. इस दौरान उन्होंने 173 से ज्यादा पकवान बनाए और दामाद को परोसे. 

जानकारी के मुताबिक यह मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के भीमावरम का है. शहर के व्यापारी टाटावर्ती बद्री ने संक्रान्ति पर्व पर हैदराबाद से अपने दामाद चावला पृथ्वीगुप्त और पुत्री हरिका को आमंत्रित कर उनके लिए अपने घर पर 173 प्रकार के भोजन की व्यवस्था की थी जो कि काफी दिलचस्प है. इस मामले को लेकर ससुर बद्री ने कहा कि उनकी बेटी हरिका और दामाद चावला पृथ्वी गुप्ता पिछले दो साल से कोविड पाबंदियों के चलते हमारे घर नहीं आ पाए."

जब अलीगढ़ के डीएम छानने लगे जलेबी और कचौड़ी, किसान बनकर जीता सबका दिल

दो साल से घर नहीं आए थे बेटी दामाद

उन्होंने बताया है कि इन दो सालों में हम अपनी बेटी और दामाद के साथ संक्रांति पर्व भी नहीं मना पाए, लेकिन इस साल उन्होंने यह छुट्टी साथ में मनाई है. व्यापारी ने बताया है कि इन सभी 173 प्रकार के भोजन को तैयार करने के लिए उनकी पत्नी ने पिछले चार दिनों तक काम किया. संक्रान्ति के शुभ अवसर पर हमने अपने दामाद और बिटिया को निमन्त्रित किया और उन्हें सारा भोजन परोसा गया. 

पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम पर हुई लाखों की धोखाधाड़ी, QR Code के जरिए भक्तों को लगाया चूना

बेटी की खुशी का नहीं था ठिकाना 

बद्री की पत्नी संध्या ने अपने दामाद के स्वागत को लेकर कहा कि दामाद के लिए तैयार की जाने वाली विशेष वस्तुओं में बज्जी, पूरी, करेला, हलवा, पापड़, अचार वाली सब्जियां, मिठाई, शीतल पेय और टैबलेट सोडा शामिल थे. मायके में इतना खास स्वागत और डायनिंग टेबल पर घर के बने खाने का लुत्फ उठाते देख बेटी भी अपनी खुशी का ठिकाना नहीं रख पाई थीं. सोशल मीडिया पर भी यह खबर काफी वायरल हुई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
mother in law served 173 dishes son in law welcome 4 days home preparations
Short Title
सासू मां ने दामाद के स्वागत में परोसे 173 पकवान, घर पर तैयारी में लगे 4 दिन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mother in law served 173 dishes son in law welcome 4 days home preparations
Date updated
Date published
Home Title

दामाद के लिए सास ने की 4 दिन जी तोड़ मेहनत, घर पर की ऐसी तैयारी कि जीत लिया दिल