आजकल बेबी शॉवर से लेकर जेंडर रिवील जैसी कई रस्में आजकल होती है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट और वीडियो आए दिन देखने को मिलते हैं. ये सब देख कर ऐसा लगता है जैसे आज कल लोग अपने लिए कम दूसरों को दिखाने के लिए ज्यादा खुश होते हैं. अपनी खुशियों को जताने के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियां देते हैं और लोगों को यह दिखाते हैं कि उनके जीवन में ये खुशियां आने वाली हैं. लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सास अपनी बहू के फंक्शन का मजा किरकिरा कर देती है.   

वायरल वीडियो 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल ने अपने घर पर जेंडर रिवील पार्टी रखी थी. मौका बहू के प्रेग्नेंसी की खुशखबरी देने का था लेकिन पार्टी में सास ने अपनी गुड न्यूज देकर सभी मेहमानों चौंका दिया. दरअसल, जिस उम्र में सास को अपनी बहू की खुशखबरी देनी चाहिए उस उम्र में सास ने अपनी ही प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सुना दी. पहले तो बेटे-बह को लगा कि सास मजाक कर रही है. लेकिन सास ने जब यह बात जोर डालते हुए बोली तो बेटे और बहू का सारा मूड ऑफ हो गया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Happiest (@gohappiest)

ये भी पढ़ें-जीत के बाद कुछ ऐसा हो जाता है इंडियन फैंस का हाल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी हरकतें? देखें Viral Video

पार्टी में सास ने सुनाई खुशखबरी

सास अपने हाथों में वाइन का एक ग्लास लेकर मेहमानों को यह बताती है कि उसने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था और इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है. सास ने बताया कि वो मां बनने वाली है. यह सुन पार्टी में आए लोगों को यकीन नहीं हुआ कि सास इस उम्र में प्रेग्नेंट हो सकती है. वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडया पर @gohappiest नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 80 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 3 लाख लोगों ने लाइक किया है. 

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
mother in law announces pregnancy at her daughter in laws gender reveal party video goes viral on social media
Short Title
बहू के साथ सास ने भी सुनाई प्रेग्नेंसी की खबर, सुनकर बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

बहू के साथ सास ने भी सुनाई प्रेग्नेंसी की खबर, सुनकर बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Viral Video 
 

Word Count
361
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बहू की जेंडर रिवील पार्टी में सास ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुना दी.