डीएनए हिंदी: कुछ लोग अपने रिश्ते को मरते दम तक निभाते रहते हैं. जिसके लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की रहने वाली लीबिया बाई की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही. जो अपनी बेटी से मिलने के लिए ट्राई साइकिल से 170 किलोमीटर का सफर पूरा करती हैं. इस मां का पूरा किस्सा जानकर आपकी आंखें भी गीली हो जाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लीबिया बाई की एक मुंहबोली बेटी राजगढ़ जिले के पचोर क्षेत्र में आने वाले उदनखेड़ी गांव में रहती है. लीबिया बाई अपनी बेटी से मिलने के लिए परेशान थी लेकिन उनके पास बस का किराया नहीं था. ऐसे उनके पास कोई भी रास्ता नहीं था. उन्होंने कई बस वालों ने कहा कि बिना किराए के उन्हें पहुंचा दें लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli हुए आउट तो टूटा अनुष्का का दिल, रिएक्शन हो गया वायरल, देखें वीडियो
ट्राईसाइकिल से वीडियो घर जाने लगी मां
लीबिया बाई को जब बस वालों ने ले जाने से माना कर दिया तो वह ट्राईसाइकिल से लेकर निकल पड़ी. 60 की उम्र में लोग बिस्तर पर पड़ जाते हैं लेकिन लीबिया बाई ट्राईसाइकिल से 170 KM का सफर पूरा करती हैं. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सामने आये वीडियो में लीबिया बाई ट्राईसाइकिल से जा रही हैं. इस बीच उन्हें रोककर एक लड़का पूछता है कि कहां जा रही हो अम्मा, जिसके जवाब में वह कहती हैं कि पचोर. वह यह भी बताती हैं कि उनका घर अशोक नगर जिले में है.
ये भी पढ़ें: जिससे थी कांटे की टक्कर उसी 'दुश्मन' के हाथों आउट होकर पवेलियन लौटे Virat Kohli, देखें वीडियो
रिश्तों की अहमियत
— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) June 7, 2023
अशोकनगर राजगढ़: बस के पैसे नहीं थे तो ट्राईसाइकिल से किया सफर, आठ दिन में 170 किमी तय कर बेटी से मिलने पहुंची दिव्यांग मां जी pic.twitter.com/Wj27JPiWQD
वीडियो वायरल
इस वीडियो को @ajaychauhan41 नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. जिसके साथ लिखा गया कि रिश्तों की अहमियत, अशोकनगर राजगढ़, बस के पैसे नहीं थे तो ट्राईसाइकिल से किया सफर, आठ दिन में 170 किमी तय कर बेटी से मिलने पहुंची दिव्यांग मां जी. इस वीडियो को अब तक नौ हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
किराए के लिए नहीं था पैसा तो बेटी से मिलने ट्राईसाईकिल से निकल पड़ी ये मां, किस्सा जान रो देंगे