कॉल के चक्कर में अक्सर लोग छोटी-मोटी लापरवाही कर देते हैं. लेकिन कई बार इसकी वजह से आपको काफी महंगी कीमत चुकानी पड़ती है. आजकल सबके जीवन में फोन बहुत जरूरी हो गया है. फोन के बिना एक पल भी गुजारना मुश्किल लगता है. लोग अपनी जरूरी चीजें भूल जाते हैं लेकिन हाथ में फोन न होने से लोगों को बेचैनी होने लगती है. हाल ही में एक ऐसा मामला देखने को मिला रहा है, जहां एक महिला भी अपने मासूम बच्चे को अकेला छोड़ कर चली आई और उसे इस बात का एहसास भी नहीं हुआ.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में एक महिला को फोन पर बात करते हुए सड़क पर पैदल जाते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रही कि फोन के चक्कर में महिला अपने बच्चे को पार्क में ही भूल आई थी. लेकिन एक भले शख्स ने बच्चे को अपनी मां तक पहुंचा दिया. महिला फोन में बात करती रहती है और अपने बच्चे को पार्क में भील जाती है. वो शख्स बच्चे को गोद में लेकर महिला के पीछे भागने लगता है और आवाज भी लगाता है, ओ मैडम, अरे रूको, लेकिन वो नहीं सुनती है.
ऐसे में शख्स जब चिल्ला-चिल्लाकर उसे बुलाता है, तो तोड़ी देर बाद वह पलटकर दौड़ती हुई आती है और अपने बच्चे को गोद में ले लेती है. शख्स महिला से पूछता है कि 'आपका ही बच्चा है?' जिसके जवाब में महिला हां करता है. इसके साथ ही वीडियो यहां खत्म हो जाता है.
मां अपने बच्चे को पार्क में भूल गई
Instagram पर इस Reel को @lawmemesociety नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- फोन पर बात करते हुए मां पार्क में बच्चे को भूल गई, अजनबी ने दी सूचना. इस Reel को अब तक डेढ़ लाख से अधिक व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि पोस्ट पर पचासों कमेंट्स भी आए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

हाए रे कलयुगी मां! फोन पर बात करते-करते बच्चे को पार्क में छोड़ा, बाद में हुआ कुछ ऐसा, देखें Viral Video