डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर वायरल बंदर के इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. वीडियो में बंदर इतने परफेक्ट तरीके से कपड़े धो रहा है कि बस क्या ही कहें. उसका अंदाज देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. वीडियो में बंदर आराम से बैठकर कपड़े धो रहा है. बंदर के पास पानी का टब, साबुन, डिटरजेंट और ब्रश रखा हुआ है. बंदर किसी प्रोफेशनल की तरह ही कपड़े धोते हुए दिख रहा है. बंदर पूरे जोर से कपड़े को आगे पटकता है और पानी के टब में डुबाकर लाता है और फिर बाद में कपड़े को साफ करने लगता है.
यह भी पढ़ें: OMG! बकरा काटने के चक्कर में गलती से काट दिया अपना प्राइवेट पार्ट
वायरल वीडियो को फरहाद नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा, जब मेरा पालतू बंदर इंसानों की तरह कपड़े धोता है. कपड़े धोते बंदर के फनी वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी हसीं नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाशिंग मशीन की जरूरत नहीं है. एक और यूजर ने लिखा, यह तो किसी प्रोफेशनल से भी तेज है.
## When my pet monkey wash clothes like human pic.twitter.com/H0bH0iVAEH
— 𝐟𝐚𝐫𝐡𝐚𝐝 (@farhad55526050) September 20, 2019
यह भी पढ़ें: Ghost Village: भूतिया गांव...जो सालों से था पानी के अंदर एक दिन अचानक आ गया सबके सामने
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Video Viral: छत पर बैठकर कपड़े धोता दिखा बंदर, ऐसे-ऐसे पटक-पटककर की धुलाई