Viral Video News: उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर इलाके में स्थित एक मॉल में एक बंदर के घुसने से हंगामे की स्थिति बन गई. मॉल में खरीदारी कर रहे ग्राहकों को बंदर ने न केवल परेशान किया, बल्कि वहां मौजूद एक लड़की को काफी ज्यादा डरा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मॉल में बंदर का आतंक
वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर मॉल के अंदर उधम मचाते हुए ग्राहकों को तंग करता है. वह कभी किसी के सिर पर चढ़ जाता है तो कभी बाल खींचने लगता है. एक खास घटना में बंदर एक लड़की के कंधे पर चढ़ गया और उसके बालों को खींचने लगा. लड़की डर के मारे जमीन पर बैठ गई और जोर-जोर से चीखने लगी. मॉल में मौजूद लोग बंदर के इस अचानक हमले से काफी परेशान नजर आए। लोग उससे बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बंदर बार-बार उन्हें परेशान करता रहा. इस घटना से मॉल में अफरा-तफरी मच गई.
ब्रेकिंग झांसी
— India Voice (@indiavoicenews) January 11, 2025
मॉल में बंदर ने मचाया उत्पात
एक युवती को जमकर किया परेशान
चीखती नजर आई युवती,वीडियो हुआ वायरल#breaking #LatestNews #upnews #vairalvedio@jhansipolice pic.twitter.com/Ugi2EPUzsf
ये भी पढ़ें- BJP की दूसरी लिस्ट में 5 महिलाओं को टिकट, AAP को हराने के लिए महिला शक्ति के भरोसे पार्टी?
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
यह घटना X पर तेजी से वायरल हो रही है. @indiavoicenews नाम के हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, मॉल में बंदर ने मचाया उत्पात. एक युवती को जमकर किया परेशान. वीडियो पर लोग मजेदार और गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "शायद बंदर शॉपिंग करने आया होगा. वहीं, दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, बंदर भैया, अब बाल खींचने से शॉपिंग का जुनून उतर जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मॉल में बंदर ने मचाया उत्पात, लड़की को किया परेशान, लोगों के बीच मची अफरा-तफरी