डीएनए हिंदी: आमतौर पर लोग सेकेंड हैंड चीजें बजट कम होने के चलते खरीदते हैं लेकिन यहां तो कुछ अलग ही सीन है. लोग एक मॉडल का फोन खरीदने के लिए मुंह मांगी रकम देने को तैयार बैठे हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बहुत वायरल हो रही है. महिला ने अपना iPhone बेचने के लिए फेसबुक पर पोस्ट किया है. लोग इस आईफोन को खरीदने के लिए लाखों रुपये देने के लिए तैयार हैं. बात ही ऐसी है कि लोग पैसे खर्च करने में जरा भी नहीं सोच रहे. यह फोन थाईलैंड की 26 साल की कनोक्यदा का है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि वह अपना i Phone 12 Pro Max बेचना चाहती हैं. इसके बाद उन्होंने पोस्ट में बताया कि उनके पुराने फोन के साथ खरीदने वाले को उनकी फोटोज का केलेक्शन भी मिलेगा. बस फिर क्या था तुरंत लोग सेकेंड हैंड फोन खरीदने के लिए लाखों देने को तैयार हो गए.
यह भी पढ़ें: Video: टॉमी बन गया मिट्ठू! ऐसे भौंकता है तोता कि आप भी हो जाएंगे कनफ्यूज
एक यूजर ने इस पुराने फोन को खरीदने के लिए 8 लाख 60 हजार रुपये तक देने का ऑफर दिया. मॉडल ने बताया कि वह iPhone14 Pro Max 128GB खरीदना चाहती है इसलिए पुराना फोन बेच रही है. उसके पुराने फोन को खरीदनेवालों की लाइन लग गई है. इस पोस्ट पर अब तक 71 हजार से अधिक लाइक्स और 2.2 हजार शेयर मिल चुके हैं.
मॉडल ने बताया कि उनके पुराने iPhone में करीब 30,000 तस्वीरें और 4,000 वीडियोज हैं जिन्हें वो फोन से डिलीट नहीं करेगी. जब से पोस्ट वायरल हुई है लोग उसे इस फोन के बदले लाखों देने को तैयार हो गए हैं. आपको बता दें कि ये मॉडल सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर है. फेसबुक पर करीब इन्हें 1,696,405 लोग फॉलो करते हैं और इंस्टाग्राम पर इनके 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. iPhone बेचने के बदले इन्हें इतने तगड़े ऑफर्स मिले हैं उसके बाद भी अभी तक मॉडल ने किसी को भी iPhone बेचने का फैसला नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी का कट गया पत्ता? क्या मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत? जानिए क्या है सच्चाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral: अपनी प्राइवेट फोटोज के साथ फोन बेच रही है मॉडल, मुंह मांगी कीमत देने को तैयार लोग