डीएनए हिंदी: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा (Zoramthanga) की बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बेटी मिलारी छांगते (Milari Chhangte) एक निजी क्लीनिक के अंदर डॉक्टर के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही है. वीडियो के सामने आने के बाद डॉक्टरों में आक्रोश का माहौल है. घटना को लेकर 800 से ज्यादा डॉक्टर्स ने कथित हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद सीएम जोरमथांगा ने बेटी की इस हरकत पर माफी मांगी है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि मिलारी बिना अपॉइंटमेंट लिए त्वचा रोग विशेषज्ञ के पास इलाज के लिए पहुंची थी. इसपर डॉ. ने क्लीनिक में पहले से इंतजार कर रहे लोगों का इलाज पहले करने और मिलारी को अपॉइंटमेंट लेकर आने की बात कही. बस फिर क्या था, मिलारी को यह बात इतनी आहत कर गई कि उन्होंने डॉक्टर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. डॉक्टर के साथ मारपीट करती आई नजर. बिना अपॉइंटमेंट के देखने से मना किया तो डॉ. को मारे थप्पड़. सीएम ने बेटी की हरकत पर मांगी माफी.#Mizoram #Doctor #Viral
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 21, 2022
Credits: Free Press Journal pic.twitter.com/0xSgXVh1Py
यह भी पढ़ें- Video: गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते पकड़े गए BJP नेता, पत्नी ने बीच सड़क पर चप्पलों से पीट डाला
वीडियो में मुख्यमंत्री की बेटी को डॉक्टर के साथ हाथापाई करते और उनके गाल पर थप्पड़ मारते हुए साफ देखा जा सकता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी करते हैं लेकिन मिलारी लगातार डॉक्टर के साथ उलझने का प्रयास करती रही.
इधर, वीडियो के सामने आने के बाद शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मिजोरम इकाई के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने अपनी बेटी द्वारा डॉक्टर के साथ किए गए इस दुर्व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कहा कि वह अपनी बेटी के व्यवहार को किसी भी तरह सही नहीं ठहरा सकते. बेटी की इस गलती के लिए वे खुद माफी मांगते हैं.
यह भी पढ़ें- IAS ने शेयर किया 'UPSC में तुक्के लगाने के वैज्ञानिक तरीकों' का वीडियो, हैरान रह गए यूजर्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अपॉइंटमेंट लेकर आने के लिए कहा तो डॉक्टर को मारे थप्पड़, मिजोरम के CM की बेटी का वीडियो वायरल