डीएनए हिंदी: यूं तो मीम क्रिएटर्स किसी खास मौके का इंतजार नहीं करते. उन्हें बस एक टिप चाहिए और वह किसी भी चीज को इस कदर वायरल कर सकते हैं कि पूछिए मत. आप सभी जानते हैं. ऐसा ना होता तो क्या 'रसोड़े में कौन था' इतना वायरल होता. अब फिल्मों और टीवी शो के मीम, जोक्स के मीम तो समझ आते हैं लेकिन किसने सोचा था की गाड़ी लॉन्च होने की अनाउंसमेंट पर भी एक मीम फेस्टिवल शुरू हो जाएगा. इस बार का मीम कंटेंट महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने दिया.
15 अगस्त को महिंद्रा एंड महिंदा कंपनी ने अनाउंस किया कि वे जल्द ही पांच नई एसयूवी लॉन्च करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि साल 2024 से 2026 तक ये नई गाड़ियां बाजार में आ जाएंगी. कंपनी की इसी अनाउंसमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर मिर्जापुर वेब सीरीज पर एक मीम बहुत वायरल हो रहा है. कंपनी की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स टेस्ला के भारत न आने पर महिंद्रा की तरफ से जवाब देने लगे. इस जवाब के तौर पर पंकज त्रिपाठी का डायलॉग वायरल हो रहा है. यह ट्वीट खुद आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया.
यह भी पढ़ें: Video: स्वतंत्रता दिवस पर पुलिसवालों ने किया मस्त नागिन डांस, थाने का वीडियो वायरल
पंकज कहते हैं, हम करते हैं प्रबंध...आप चिंता मत करिए. इस तरह दिखाया जा रहा है कि महिंद्रा देशवासियों को कह रहे हैं कि टेस्ला आए न आए हम प्रबंध कर रहे हैं. बता दें कि अभी कुछ महीने पहले टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी भारत में तबतक कार नहीं बनाएगी जबतक उसे भारत में कार बेचने और सर्विस देने की इजाजत नहीं मिल जाती. इस खबर से निराश ऑटो लवर्स के लिए महिंद्रा की तरफ से नए पांच इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लॉन्चिंग एक राहत की खबर है.
— anand mahindra (@anandmahindra) August 15, 2022
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पति को तलाक देकर बेटे से की शादी, दुखी पूर्व पति ने कह दी ऐसी बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Mahindra की गाड़ियों का क्या है मिर्जापुर कनेक्शन ? क्यों वायरल हो रहे हैं ये मीम