डीएनए हिंदी: मैक्सिको में हॉट एयर बैलून का एडवेंचर ट्रिप दो यात्रियों पर भारी पड़ा है. उन्हें इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी है. हॉय एयर बैलून में अचानक बीच हवा में ही आग लग गई, जिसकी वजह से घबराहट में यात्री बीच हवा में से ही जमीन पर कूद पड़े.
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मैक्सिको सिटी के पास टियोतिहुआकैन पुरातत्व स्थल के ऊपर उड़ रहे हॉट एयर बैलून में हादसा हुआ है. मेक्सिको राज्य की सरकार ने कहा कि कुछ यात्री गुब्बारे से कूद गए. हादसे में एक बच्चा भी झुलसा है.
इसे भी पढ़ें- 'हमारी लड़ाई PM मोदी से, शिकार होने से बचना है तो बीच में न पड़ें', असम के CM हिमंत सरमा को SFJ की धमकी
हादसे का वीडियो हो रहा वायरल
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग बैलून से कूदते नजर आ रहे हैं. लोग चीख रहे हैं. आग कैसे लगी है यह वजह साफ नहीं हो सकी है.
Mexico 🇲🇽
— Lenar (@Lerpc75) April 1, 2023
! Breaking news!🚨🚨
Saturday, April 01, 2023, in the morning hours.
a hot air balloon catches fire and collapses in Teotihuacan, 2 people are reportedly dead.
The events occurred this morning in the vicinity of the Pyramid of the Sun and the area was cordoned off. pic.twitter.com/DlzJdv2oHH
कैसे हुआ है हादसा?
वीडियो में एक हॉट एयर बैलून हवा में उड़ान भर रहा होता है, तभी अचानक उसमें आग लग जाती है. उसमें बैठे यात्रियों को कुछ समझ में नहीं आता है, वे छलांग लगा देते हैं. दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
हॉट एयर बैलून में लगी भीषण आग, बीच हवा में कूदे यात्री, हुआ बड़ा हादसा, देखें VIDEO