डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर रोड एक्सीडेंट के बहुत से वीडियोज वायरल होते रहते हैं और अक्सर देखा जाता है कि बड़े वाहनों से टक्कर होने के बाद गाड़ियों का बुरा हाल हो जाता है लेकिन इस बार एक गाड़ी और ट्रैक्टर के एक्सीडेंट का ऐसा मामला सामने आया है जिसमें टक्कर के बाद लोहे से बने ट्रैक्टर की बुरी हालत हो गई. ट्रैक्टर की टक्कर मर्सिडीज से हुई थी. अब सुनते ही लगेगा कि यार मर्सिडीज की तो क्या हालत हुई होगी लेकिन सीन एक दम उलट था. ट्रैक्टर और मर्सिडीज की इस भयानक टक्कर में ट्रैक्टर दो हिस्सों मे टूट गया जबकि मर्सिडीज कार के लेफ्ट साइड के हिस्सें में थोड़ा ही नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: Kuno Cheetah News: चीतों से सबसे पहले मिलना चाहते हैं तो तुरंत कर डालिए ये काम

मर्सिडीज और ट्रैक्टर के एक्सीडेंट की यह घटना आंध्र प्रदेश में तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड की है. यहां पर मंगलवार 27 सितंबर को रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर से मर्सिडीज बेंज कार की टक्कर हो गई. लोग इस खतरनाक और हैरान कर देने वाले हादसे के बारे में जानकर सोच में पड़ गए है. हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है. ट्रैक्टर और मर्सिडीज दोनों के ड्राइवर को मामूली चोट आई है और कार में सवार सभी लोग भी सुरक्षित हैं. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में आया इन नेताओं का नाम, अशोक गहलोत की बगावत से आहत आलाकमान

इस एक्सीडेंट के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर और ट्रॉली अलग-अलग हिस्सों में बंट गए हैं. ट्रॉली इस जोरदार टक्कर में पलट गई और मर्सिडीज के लेफ्ट साइड में थोड़ा नुकसान हुआ है. एक्सीडेंट के बाद लोग मर्सिडीज कार की मजबूती की तारीफ कर रहे हैं और ट्रैक्टर को लेकर सोच रहे हैं कि आखिर ट्रैक्टर कैसा था जो मर्सिडीज से टकराकर टुकड़े-टुकड़े हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mercedes and Tractor accident tractor broke in two pieces
Short Title
Video: मर्सिडीज से टकराकर टुकड़े-टुकड़े हुआ ट्रैक्टर, वीडियो वायरल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tractor broke into pieces
Caption

प्रतीकात्मक  तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Video: मर्सिडीज से टकराकर टुकड़े-टुकड़े हुआ ट्रैक्टर, वीडियो वायरल