डीएनए हिंदी: दुनियाभर में सभी जगहों पर शादी के अलग-अलग रीति-रिवाज और नियम-कानून हैं. एक समय ऐसा भी था जब समाज में बहुविवाह जैसी प्रथाएं थीं लेकिन अब ऐसी कुप्रथाएं सभी जगहों से पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं. हालांकि फिर भी एक जगह ऐसी है जहां पुरुषों के लिए दो शादी करने का नियम है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भी अफ्रीका महाद्वीप के इरीट्रिया देश में मर्दों के लिए दो शादी करने का कानून है और ऐसा न करने पर उन्हें उम्रकैद की सजा दी जाती है. पुरुषों की पहली पत्नी भी उन्हें ऐसा करने से रोक नहीं सकती. अगर वे ऐसा करती हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है. 

यह भी पढ़ें: Multiplex में इतने महंगे क्यों होते हैं पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक, हमसे क्यों वसूली जाती है मोटी रकम?

iritria

अजीबोगरीब कानून के पीछे क्या है वजह?

यहां पर महिलाओं की आबादी बहुत ज्यादा है. इसलिए इस तरह का कानून बनाया गया है. महिलाओं और पुरुषों की आबादी बैलेंस करने के लिए यहां हर आदमी को दो-दो महिलाओं से शादी करने का नियम बना दिया गया है और न चाहते हुए भी पुरुषों को दो शादियां करनी ही पड़ती हैं. यहां का कानून ही ऐसा है. अपने इस अजब-गजब नियम की वजह से इरीट्रिया देश कई बार आलोचनाओं का शिकार भी बना है लेकिन देश के आंतरिक मसलों को सुलझाने के लिए यह उनकी मजबूरी है. उनके लिए आबादी को बैलेंस करना भी जरूरी है. यहां पर महिलाओं के अनुपात में पुरुषों की आबादी कम है इसकी मुख्य वजह इथियोपिया से हुए गृह युद्ध को बताया जाता है.

यह भी पढ़ें: Escalators के किनारों पर क्यों लगे होते हैं ब्रश? जूतों की सफाई नहीं, ये है असली वजह  

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Men are bound to marry two women in Eritrea
Short Title
इस देश में पुरुषों को करनी पड़ती हैं दो शादियां, ना करने पर हो जाती है जेल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
two marriage laws
Date updated
Date published
Home Title

Weird News: इस देश में पुरुषों को करनी पड़ती हैं दो शादियां, ना करने पर हो जाती है जेल