डीएनए हिंदी: राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) की तेज तर्रार डीएसपी मेघा गोयल एक ट्वीट पर बुरी तरह से फंस गई हैं. उन्होने अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार की एक तस्वीर शेयर की है, जो लोगों को रास नहीं आया है. अजमेर उर्स के फोटो पर वह बुरी तरह ट्रोल रही हैं. लोग उनकी तस्वीर पर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें अपने धर्म को मानने की नसीहत दे रहे हैं. 

अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर उर्स का भव्य आयोजन हो रहा है. यह इलाका उन्हीं के क्षेत्राधिकार में आता है, इस वजह से वह खुद भी मौके की निगरानी कर रही हैं. पुलिस और प्रशासन के कई आला अधिकारी यहां तैनात हैं. आरपीएस अधिकारी जयपुर में तैनात हैं लेकिन उनकी ड्यूडी अजमेर में लगाई गई है.

4 साल बाद अचानक जिंदा हुआ शख्स, डीएम के सामने कही भावुक कर देने वाली बात

क्यों ट्रोल हो रही हैं मेघा गोयल?

डीएसपी मेघा गोयल ने दरगाह के बाहर एक तस्वीर खिंचवाई है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'आईना- ए -अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखाता है, ज़र्रा ज़र्रा आशिक -ए-ख़्वाजा नज़र आता है. हर ख्वाजा के दीवाने को उर्स मुबारक.' उर्स देखने आए लोगों की तस्वीरें भी उन्होंने शेयर कर दीं. अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग उन्हें अपना धर्म अपनाने की सलाह दे रहे हैं.

क्या कह रहे हैं ट्विटर यूजर?

डीएसपी मेघा गोयल की तस्वीर पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि पता नहीं लोगों को मस्जिद और दरगाह पर जाकर क्या मिलता है. अपने मंदिर में क्यों नहीं लोग जाते हैं. एक यूजर ने लिखा है कि पता नहीं क्या मिलता है मस्जिद में जाके. खुद के भगवान नहीं हैं क्या? खुद तो गलत रास्ते पर है बाकियों को ये दिखा कर गलत रास्ते पर ले जा रही है. मंदिर की डालती तो सही रहता. कभी किसी मुस्लिम लड़की को देखा है मंदिर आते हुए. पढ़े लिखे गंवार.

दूल्हे को दुल्हन के आशिक ने दी धमकी, 'बारात लेकर आया तो बना दूंगा श्मशान'

एक दूसरे यूजर ने लिखा कि  सेक्युलर काहे, ये खाकी पहन रखी है, दरगाह पर ही कटोरा लेकर बैठ जाओ. सेक्युलर लोग आएंगे तो और दान करेंगे. वही पैसा आतंकियों को जाएगा. ट्विटर पर अधिकारी बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं.

कौन हैं मेघा गोयल?

मेघा गोयल राजस्थान पुलिस सर्विस की अधिकारी हैं. वह 2021 बैच की हैं. महज 27 साल की उम्र में उन्होंने RAS का एग्जाम पास किया था. फिलहाल उन्हें राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) मिली. मेघा गोलय सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Megha Goyal DySP shared photo of Urs Ajmer Rajasthan twitter users brutally trolled
Short Title
‘खुद के भगवान नहीं हैं क्या’, अजमेर उर्स की फोटो पर बुरी फंसी DSP मेघा गोयल, पढ़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DSP मेघा गोयल.
Caption

DSP मेघा गोयल. 

Date updated
Date published
Home Title

‘खुद के भगवान नहीं हैं क्या’, अजमेर उर्स की फोटो पर बुरी फंसी DSP मेघा गोयल, पढ़ें क्या है मामला