आजकल हर किसी के पास स्मार्ट फोन है. इसके साथ ही कोई लोग रील बनाने के शौकीन हो गए हैं. बच्चे हो या बड़े हर किसी के ऊपर रील बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है. ऐसे में सोशल मीडिया पर हर कोई रील देखना पसंद करता है. आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कई बार कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख लोगों को बेहद गुस्सा आता है. वहीं, कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुकती है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की पेड़ पर साड़ी पहन कर बैठी है और रील बना रही है. 

वायरल वीडियो 
वीडियो वायरल में देखा जा सकता है कि एक लड़की जिसने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है, वो एक सूखे पेड़ पर चढ़ी हुई है और एक डाल पर बैठी है. वो वहां बैठकर कहती है, 'मैं हूं पेड़ों की रानी और इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी मेरी कहानी. मैंने आप लोगों को बहुत चेतावनियां दी हैं पर उसके बावजूद मुझे सुनने में आ रहा है कि कुछ तुच्छ प्राणी हैं जो अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को अभी भी काट रहे हैं . तो मैं उन लोगों को चेतावनी दे दूं कि रुक जाओ, बंद कर दो पेड़ों को खत्म करना, बंद कर दो प्रकृति को नुकसान पहुंचाना वरना मैंने आग शुरू किया तुम लोगों को खत्म करना, कोई नहीं बचेगा, सब मरेंगे. सब लोगों को पेड़ों पर लटका-लटका कर मारूंगी.' 

ये भी पढ़ें-'ऐसा सिर्फ बिहार में हो सकता है', शादी में महिलाओं ने बारातियों का किया अनोखा स्वागत, Viral Video देख आप भी लगाएंगे ठहाके

लोगों ने किया कमेंट 
वायरल हो रहे वीडियो को miss_pooja_official_887 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लेकिन तुम उतरोगी कैसे. दूसरे यूजर ने लिखा- आंधी अगर थोड़ा तेज आया तो आप खुद को नहीं बचा पाओगे. तीसरे यूजर ने लिखा- एक थी पेड़ों की रानी, आया हवा का झोंका खत्म हुई कहानी. एक अन्य यूजर ने लिखा- चढ़े कैसे हो आप.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
meet queen of trees made video sitting on tree swinging video goes viral on social media
Short Title
मिलिए 'पेड़ों की रानी से'! पेड़ पर बैठकर झूलते हुए लड़की ने बनाया ऐसा Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: मिलिए 'पेड़ों की रानी से'! पेड़ पर बैठकर झूलते हुए लड़की ने बनाया ऐसा Video, देखकर लोगों ने किए मजेदार कमेंट 
 

Word Count
395
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की पेड़ पर बैठकर वीडियो बना रही है, जिसे देख लोगों ने बेहद मजेदार कमेंट किए हैं.