Meerut: मेरठ का सौरभ हत्याकांड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. चारों तरफ इस घटना के किरदार पति, पत्नी और वो की चर्चा ही हो रही हैं. हत्याकांड की मुख्य आरोपी सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल दोनों ही पुलिस के गिरफ्त में है. सौरभ राजपूत हत्याकांड की दास्तां सुनने के बाद लोगों की रूंह कांप जा रही है. लोगों के विश्वास ही नहीं हो रहा कि कोई पत्नी ऐसा भी कर सकती हैं.
मुस्कान-सौरभ का वीडियो वायरल
दरअसल सौरभ राजपूत की हत्या के बाद मुस्कान और सौरभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सौरभ और मुस्कान दोनों ही एक गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों की बेटी पीहू भी नजर आ रही है जो कि अब अनाथ हो चुकी है. सौरभ इस बात से बिल्कुल बेखबर था कि जिस लड़की के साथ वह हंस-हंस कर डांस कर रही है वह पत्नी के रूप में डायन हैं.
Video-पत्नी के खूंखार इरादों से सौरभ राजपूत बिल्कुल था बेखबर, मुस्कान और बेटी संग डांस का आखिरी वीडियो आया सामने... pic.twitter.com/p5VtV3fRdq
— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 20, 2025
ये भी पढ़ें-'हनी ट्रैप में फंस चुके 48 नेता', कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना का दावा, वीडियो कॉल पर हो रही...
पहले से ही रेडी से था हत्या का प्लान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सौरभ, मुस्कान और पीहू खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. परिवार और दोस्तों के साथ वह बेफिक्र होकर बेटी का जन्मदिन मना रहा था. सौरभ इस बात से भी बेखबर था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी जश्न होगा. पुलिस इस मामले में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल से लगातार पूछताछ कर रही है. शुरूआती जांच में सामने आया है कि मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ के आने से पहले ही उसे मारने का प्लान तैयार लिया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

saurabh rajput murder case
Meerut: सौरभ नहीं भांप पाया मुस्कान के खूंखार इरादे, मस्ती में झूमते हुए डांस का आखिरी Video viral