डीएनए हिंदी: आपको याद होगा कुछ दिनों पहले लखनऊ से एक खबर आई थी. यहां एक पिटबुल ने अपने मालिक की मां को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद इस पिटबुल को नगर निगम के एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में भेज दिया गया था. चार लोग उसके बर्ताव पर नजर भी रख रहे थे. अब एक बार फिर यह कुत्ता चर्चा में है. खबर है कि कई एनजीओ और संगठन इस कुत्ते को अडॉप्ट करने के लिए आगे आए हैं.
वहीं मेनका गांधी ने अधिकारियों से कहा कि इस कुत्ते को वापस उसके मालिक को लौटा दिया जाए. मुनिसिपल कॉर्पोरेशन का कहना है कि नियमों के तहत ही इस पर कार्रवाई की जाएगी. करीब आधा दर्जन एनजीओ ने इस पिटबुल को अडॉप्ट करने के लिए संपर्क किया है.
यह भी पढ़ें: Viral: महिला ने पूछा सर आ रहे हैं, Uber ड्राइवर बोला - मन नहीं करता, वायरल हुई चैट
Veterinary Officer अभिनव वर्मा ने बताया, कई एनजीओ मुनिसिपल कॉर्पोरेशन से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. लखनऊ के कई लोगों ने भी पिटबुल को अपनाने के लिए आगे आए हैं लेकिन कोई भी फैसला और कार्रवाई नियमों के हिसाब से होगी और इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि कुत्ते को किसके हवाले किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बेटी के दसवीं में आए 100% नंबर, मां हो गई परेशान !
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जिस पिटबुल ने मालिक की मां को उतारा था मौत के घाट, उसे अपनाने के लिए लगी लाइन