डीएनए हिंदी: एक प्रोफेसर ने मुस्लिम स्टूडेंट को क्लास में सबके सामने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद इस प्रोफेसर की खूब आलोचना की जा रही है. क्लास में स्टूडेंट और प्रोफेसर के बीच हूए विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की वजह से मामला बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है. यह घटना कर्नाटक के मणिपाल के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्लोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज की है. कॉलेज के एक प्रोफेसर ने छात्र की तुलना आंतकवादी से कर दी. इसके बाद भड़के स्टूडेंट ने प्रोफेसर का जमकर विरोध किया. हालांकि, प्रोफेसर ने बाद में कहा कि उन्होंने ये मजाक में कहा था.
दरअसल, यह मामला 26/11 हमलें की बसरी पर सामने आया है. प्रोफेसर ने क्लास में एक स्टूडेंट से नाम पूछा. स्टूडेंट के मुस्लिम नाम बताने पर प्रोफेसर ने उसे कहा 'अच्छा तुम कसाब जैसे हो.'
कसाब 26/11 के हमलें में पाकिस्तानी आतंकवादी था. जिसे बाद में फांसी दी गई थी. स्टूडेंट इस पर भड़क गया. स्टूडेंट ने कहा कि यह कोई मजाक नहीं है. मुस्लिम होना और इन चीजों से तुलना करना ठीक नहीं है. स्टूडेंट को गुस्से में देख प्रोफेसर ने उससे माफी भी मांगी. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया.
यह भी पढ़ें: 27 साल पुरानी चिमनी हुई जमींदोज, नोएडा ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी ने 5 सेकेंड में किया धराशायी
In a shocking incident, a teacher at Manipal University in Karnataka's Udupi called a Muslim student a terrorist.
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) November 28, 2022
The video of the student lashing out has went viral on social media and the department has ordered a probe into the matter#manipaluniversity #udupi #Karnataka pic.twitter.com/PvxUCaywEx
यह भी पढ़ें: पुलिसवाले ने बेरहमी से दिया धक्का, जमीन पर पड़ी चीखती-बिलखती महिला का वीडियो वायरल
वीडियो को क्लास में बैठे किसी स्टूडेंट ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो में लड़का कहता है कि आप मुझे कसाब नहीं कह सकते हैं. वीडियो पर लोगों के बहुत सारे रिएक्शन आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि प्रोफेसर का स्टूडेंट को आंतकी कहना बिल्कुल भी सही नहीं है. कॉलेज प्रशासन ने भी घटना के बाद प्रोफेसर की कड़ी निंदा की है.
एक यूजर ने लिखा, "मेरी क्लास में आमतौर पर प्रोफेसर छात्र को नाम या धर्म से नहीं जानते हैं. जब प्रोफेसर को संवेदनशीलता का एहसास हुआ तो उन्होंने माफी मांगी. हमें इसे वहीं छोड़ देना चाहिए, फिर भी प्रोफेसर की तरफ से अपने छात्र को डांटने या गुस्से में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना संदर्भ के बावजूद स्वीकार्य नहीं है."
In my class usually professor do not know student by name or by religion, when professor realized the sensitivity he apologized we should leave it there, still using such words by professor for his student to scold or out of anger is not acceptable irrespective of the context.
— Satish Awanur (@sawanur123) November 28, 2022
This teacher's behaviour is also a kind of violence. He should be punished.
— Muthukrishnan (@muthukrishmuthu) November 29, 2022
दूसरे यूजर ने लिखा, "इस शिक्षक का व्यवहार भी एक प्रकार की हिंसा है. उसे सजा मिलनी चाहिए."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्लास में प्रोफेसर ने स्टूडेंट को कहा था आतंकी, सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बहस, यूजर्स ने ऐसे लगा दी क्लास