आज के समय सोशल मीडिया लोगों के लिए चलता फिरता मनोरंजन का साधन बन चुका है. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि कई बार शोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आ जाते है जिन्हें देखकर अचंभा भी होता है और डर भी लगता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो एक युवक किंग कोबरा के साथ टीवी देखता हुआ नजर आ रहा है.
किंग कोबरा देख रहा है टीवी
हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि वायरल हो रहे वीडियो में जो युवक और कोबरा दिख रहे हैं, वहीं सामने चल रही टीवी सक्रीन पर दिख रही है. यानी ये कोबरा अपनी ही रिकॉर्डिंग देख रहा है. ये वीडियो देखकर लोग जितने अचंभित है उतने परेशान भी है उनके मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि ये वीडियो रियल है या फिर एडिट किया हुआ है. इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
फन विथ कोबरा.. pic.twitter.com/ndn9oeOd8D
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) February 6, 2025
क्या कहते हैं वैज्ञानिक?
वैज्ञानिकों का कहना है कि सांपों की आंखों की संरचना इंसानों की आंखों से अलग होती है. सांप तेज रोशनी और तेज गति से चलने वाली चीजों का ज्यादा ध्यान केंद्रित कर पाते हैं. दूसरी तरफ स्थिर और कम रोशनी वाली चीजों पर उतना फोकस नहीं कर पाते. इसलिए ये कहा जा सकता है कि वे चमकती हुई टीवी स्क्रीन देख सकते हैं. लेकिन ये समझ से बाहर है कि वे टीवी में क्या देख रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

King Cobra viral video
King Cobra: किंग कोबरा के साथ टीवी देखने का मजा ही अलग है! सोशल मीडिया पर डरावना Video Viral