डीएनए हिंदी: सड़क पर छेड़खानी की खबरें अक्सर ही सुनने को मिलती रहती है. ऐसे मामलों में कभी भीड़ मनचलों को मजा चखाती है, कभी पुलिस तो कभी लड़कियां ही दिन में तारे दिखा देती हैं. भीड़ का इंसाफ तो आप जानते ही हैं एक बार जो गुस्सा फूटा तो समझिए फैसला ऑन द स्पॉट. कुछ ऐसा ही एक वीडियो हम आपको आज दिखाने वाले हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की सुनसान सड़क पर जा रही थी. इतने में पीछे से एक लड़का आता है और उसका बैग खींचत हुए उसे रोकने की कोशिश करता है.
आप देखेंगे कि लड़की लगातार उससे दूर जाने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह जबर्दस्ती उसके पास जा रहा था. वह लड़की के बैग को बार-बार खींचकर उसे गिरा भी रहा था. एक बार तो लड़की नीचे गिर जाती है. वह उठकर लड़के पर वार करने की कोशिश करती है लेकिन सफल नहीं होती. इतने में वहां से एक बस गुजरती है. बस में सवार लोग यह सब होता देख लेते हैं और तुरंत गाड़ी रोककर उसकी मदद के लिए आते हैं.
यह भी पढ़ें: Weird Fish: बहुत डरावनी दिखती है यह मछली, शक्ल की वजह से पड़ा ऐसा नाम
बस रुकते ही चार-पांच लोग उतरकर आते हैं और उस लड़के को दबोच लेते हैं. वह उसकी ऐसी कुटाई करते हैं कि इसके बाद शायद वह दोबारा इस तरह का ख्यान अपने मन में लाए. इस वीडियो को ट्विटर पर 5.9 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
God bless these Heroes! 🙏🙏💕pic.twitter.com/Lf0YAImnPD
— Figen (@TheFigen) June 8, 2022
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 साल की बच्ची को मां ने दी खौफनाक सजा, चिलचिलाती धूप में छत पर बांध कर दिखाई क्रूरता
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral Video: लड़की के साथ बदतमीजी कर रहा था लड़का, बस रोककर टूट पड़े लोग