डीएनए हिंदी: 'नानी तेरी मोरनी मोर ले गए...' गाना तो आपने सुना ही होगा. गाने में तो मोर चुराने की बात हो रही थी लेकिन जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें मोरनी के अंडे चोरी हो रहे हैं. आप देखेंगे एक मोर कुछ अंडों की रखवाली कर रहा था. इतने में एक आदमी दबा पांव आता है और अंडे चुराने की कोशिश करता है. वह जैसे ही अंडा चुराने की कोशिश करता है इतने में कहीं से उड़ता हुआ दूसरा मोर आता है और उस पर हमला बोल देता है.
मोर के पंजे का वार होते ही चोर लुढ़कता हुआ नीचे गिरता है. आप कह सकते हैं कि उसे अपनी चोरी की सजा ऑन द स्पॉट मिल गई. मोर ने ऐसा पंजा मारा कि चोर एक पल समझ ही नहीं पाया कि आखिर उसके साथ हुआ क्या. इस वीडियो पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैश्नवी ने लिखा, बहुत अच्छा हुआ...भगवान ने इतनी चीजें बनाई हैं खाने के लिए फिर ऐसी अमानवीय हरकत क्यों. प्रवीण शर्मा ने लिखा, ऐसे इंसान के साथ ऐसा ही होना चाहिए. कुछ लोगों ने इस शख्स की गलती बताई तो कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने वीडियो को फेक बताया. सुबोध ने लिखा, इतने अंडे नहीं देती मोरनी. यह वीडियो एडिटेड है.
यह भी पढ़ें: OMG! इस मछली को चबाने में टूट सकते हैं आपके दांत, कीमत लाखों में
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: अंडे चुराने आया शख्स, मोर ने ऐसा पटका कि याद आ गई नानी