डीएनए हिंदी: इंटरनेट पर यूजर्स को हैरान कर देने वाले वीडियो की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ही देखिए...शर्त लगा लीजिए इसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. अगर आप इस शख्स की जगह होते तो ऐसी गड़बड़ करने के बाद यकीनन सिर पकड़ कर बैठ जाते. गलती भी हुई तो सेल्फी की वजह से. इस सेल्फी का क्रेज तो आप जानते ही हैं. इन जनाब ने भी नाव में खड़े होकर मछली के साथ सेल्फी ली. कई सेल्फियां लीं लेकिन आखिर में कुछ ऐसा किया कि खेल हो गया.
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स मजे से नाव में खड़ा हुआ है उसके एक हाथ में फोन और दूसरे हाथ में मछली है. दरअसल वह मछली पकड़ने के बाद इतना खुश होता है कि उसके साथ सेल्फी लेने लगता है लेकिन वह मछली के साथ सेल्फी लेने में इस कदर खो जाता है कि फोटो लेने के बाद जब मछली को पानी में फेंकने की बारी आती है तो वह मछली की जगह अपना फोन फेंक देता है. उसे जैसे ही एहसास हुआ कि उसने मछली की जगह फोन फेंक दिया है वह उदास हो जाता है और अफसोस करने लगता है और फोन को देखने के लिए आगे झुकता है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ कैसे पहुंचे PM Narendra Modi को मिले तोहफे, बर्थडे से पहले वायरल हुई फोटो
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) September 11, 2022
यह वायरल वीडियो ट्विटर पर Tansu YEGEN नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 1 लाख 50 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. यूजर्स के इस पर बहुत मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं सुहाना ने लिखा असली दर्द यही है. समीर ने लिखा, मैंने कई बार गलत काम किए हैं लेकिन अपने फोन के साथ ऐसा नहीं किया.
यह भी पढ़ें: Video: नहीं पहुंची एंबुलेंस, घायल शख्स को JCB से ले गए अस्पताल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral: मछली के साथ सेल्फी लेने के बाद पानी में फेंक दिया फोन, मजेदार वीडियो वायरल