डीएनए हिंदी: एक आदमी को हाईट का इतना चस्का था कि उसने अपनी हाईट बढ़ाने के लिए सर्जरी ही करवा डाली. इस शख्स ने सर्जरी से अपनी हाईट तो बढ़ा ली लेकिन इसके लिए जो पैसा इसने उधार लिया था उसे चुकाने के लिए 5 साल तक हर महीने करीब 1 लाख रुपये चुकाने होंगे. लंबाई बढ़ाने के लिए Leg Lengthening Surgeries में करीब 55 लाख से लेकर 1 करोड़ 20 तक का खर्च होता है. पेशेट की जरूरत के हिसाब से इसका खर्च कम या ज्यादा हो सकता है. 

जॉन लवडेल ने अपनी हाईट को 3 इंच बढ़ाने की सर्जरी के लिए लोन लिया. इस सर्जिकल प्रोसेस के लिए उसने एक Sofi Bank से ऑनलाइन करीब 60 लाख रुपए का लोन लिया. जॉन का मानना है कि जब आप लंबे होते हैं तो लोग आपको अलग नजरिए से देखते हैं. जॉन को इस सर्जरी के बारे में फेसबुक से पता चला जिसके बाद limbplastX Institute के संस्थापक Dr. Kevin Debiparshad को सर्जरी करते हुए देखा. रिपोर्ट्स के अनुसार Dr. Kevin Debiparshad एक बहुत ही अच्छे Cosmetic Leg Lengthening सर्जन हैं.

यह भी पढ़ें: Video: साधु के सिर पर फिट है पंखा, डायरेक्ट सूर्य देवता से मिलती है एनर्जी

सर्जरी करके कैसे बढ़ाई जाती है हाईट?

डॉक्टर सर्जरी में पेशेंट की जांघ और फीमर को तोड़कर उसमें एडजस्टेबल मेटल की कीलें डाल देते हैं यह बाद में बॉडी में एडजस्ट हो जाती हैं. यह डिवाइस डालने के लिए पैर की हड्डियों को काटा जाता है. इसको डालने के बाद धीरे धीरे व्यक्ति की लम्बाई बढ़ने लगती है इस प्रोसेस में महीनों का समय लग सकता है. Dr Kevin Debiparshad ने पहले डलास, टेक्सास के एक Alfonso Flores की सर्जरी की थी इसमें उसकी हाईट को 5 फीट 11 इंच से 6 फीट 1 इंच तक बढ़ाया गया था. Alfonso Flores का कहना है कि वह जब 12 साल का था तब वह 6 फीट 1 इंच की हाईट चाहता था क्योंकि वह अपनी एथलेटिक क्षमता को बरकरार रखना चाहता था और उसने इसको पा भी कर लिया है. सर्जरी के बाद उसे उठने-बैठने में भी कोई परेशानी नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें: Lumpi Virus ने ली हजारों गाय की जान, लाशों के ढेर का वीडियो वायरल

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Man spent lakhs to increase his height by a leg lengthening surgery
Short Title
OMG: हाइट बढ़वाने के लिए करा ली सर्जरी, जांघ की हड्डियां कटवाकर डलवाई कीलें!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Symbolic image height
Date updated
Date published
Home Title

OMG: हाइट बढ़वाने के लिए करा ली सर्जरी, जांघ की हड्डियां कटवाकर डलवाई कीलें!