डीएनए हिंदी: स्मगलिंग की खबरें जब भी सुनने को मिलती हैं हैरान कर देती हैं. लोग इधर-उधर के इस धंधे में ऐसे-ऐसे तरीके इस्तेमाल करते हैं जिनके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते. कुछ ऐसा ही दिमाग इस शख्स ने चलाया जांच करने वाले भी देखते रह गए. इस शख्स ने सऊदी करंसी रियाल को छिपा कर ले जाने के लिए अतरंगी तरीका निकाला. इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा है. इस शख्स ने स्मगलिंग के लिए लहंगे के बटनों का इस्तेमाल किया. इसने सऊदी करंसी के करीब 1 लाख 85 हजार 500 रियाल छिपा रखे थे. विदेशी करंसी रियाल में इसकी कीमत करीब 41 लाख रुपये है.
CISF के असिस्टेंट आईजी अपूर्व पांडेय ने बताया कि संदिग्ध यात्री की पहचान मिसम रजा के रूप में की गई है. मिसम रजा को सुबह करीब 4 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर रोका गया. स्कैनर मशीन से बैग में देखने पर कुछ अजीब लगा जिसके बाद बैग की खोल कर तलाशी ली गई और उसमें से लहंगे के बटनों में से रियाल निकले. मिसम इस पर कोई जबाव नहीं दे सका जिसके बाद उसे कस्टम अधिकारियों ने विदेशी करंसी को जब्त करके उसे गिरफतार कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह सुबह 7:30 की स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई जा रहा था.
यह भी पढ़ें: Most Dangerous Insects: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक कीड़े, छू भी जाएं तो ले लेते हैं जान
Vigilant #CISF personnel apprehended a passenger carrying foreign currency (worth approx. Rs 41lakh) concealed in “Lehenga Buttons” kept inside his bag @ IGI Airport, New Delhi. The Passenger was handed over to customs.#PROTECTIONandSECURITY #Alertness@HMOIndia@MoCA_GoI pic.twitter.com/QHul4Q1IXr
— CISF (@CISFHQrs) August 30, 2022
CISF ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए मामले की जानकारी दी है. CISF ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, CISF ने एक यात्री को बैग के साथ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा. वह लहंगे के बटन में करीब 41 लाख की रुपये की सऊदी करंसी रियाल ले जा रहा था.
यह भी पढ़ें: Optical Illusion: किसान के स्केच में ही छिपा है बीवी का चेहरा, पहेली सुलझाने में बड़े-बड़े धुरंधर हुए फेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

लहंगे के बटन में छुपा कर ले जा रहा था 41 लाख, एयरपोर्ट पर यूं खुला सारा खेल