Viral Video News: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा बन चुका है, जहां हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है. इस बार वायरल वीडियो में एक शख्स गधे या खच्चर पर चढ़ाई करते हुए पहाड़ की ढलान पर दिखाई दे रहा है. एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ खाई नजर आ रही है. हालांकि खाई गहरी नहीं दिख रही है, फिर भी डर का अहसास होना स्वाभाविक है.
इस अकाउंट से किया गया पोस्ट
जैसे-जैसे शख्स गधे पर सवार होकर चढ़ाई करता है, अचानक गधा खाई की ओर बढ़ने लगता है. यह देख शख्स के होश उड़ जाते हैं और वह दूसरे शख्स का हाथ पकड़ लेता है. इस बीच एक व्यक्ति कहता है, नहीं जाता है, इसे पता है, ये ट्रेंड है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @veejuparmar नामक अकाउंट से शेयर किया गया है.
Uncle ko 1 second ke liye swarg dikh gya
— Vijay (@veejuparmar) January 9, 2025
tha 💀 pic.twitter.com/PlDJvw6iiP
ये भी पढ़ें- 'आज की रात...' गाने पर मां, बच्चे और हारमोनियम की जुगलबंदी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
मिल रही मजेदार प्रतिक्रिया
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि अंकल को 1 सेकंड के लिए स्वर्ग दिख गया था. वीडियो को अब तक 61 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, हां यार, 1 सेकंड मुझे भी ऐसा लगा. वहीं दूसरे ने कहा, सरकार माहौल बन गया था. तीसरे यूजर ने सवाल उठाया, बैठा ही क्यों इस पर? चौथे यूजर ने लिखा, अंकल को जन्नत में जाना है. एक और यूजर ने कहा, यमराज आता ही होगा यार.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गधे पर बैठा शख्स कर रहा था पहाड़ की चढ़ाई, पहुंच गया खाई के पास, वीडियो देख लोग बोले- यमराज आता ही होगा!