सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी ट्रेन, कभी बाइक तो कभी एरोप्लेन का कोई वीडियो देखने को मिल जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स एयर होस्टेस का वीडियो बनाता हुआ नजर आता है. पहले तो जब एयर होस्टेस उसकी तरफ देखती है तो उसका चेहरा खिल उठता है, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.   

वायरल वीडियो 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठे-बैठ अपने मोबाइल के कैमरे में एयर होस्टेस का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. जब एयर होस्टेस को इस बात की भनक लगती है तो वो शख्स अपने कैमरे में रिकॉर्डिंग कर रहा है तो वो उस शख्स के कैमरे में देखते हुए अपने हाथ हिलाकर उसे ऐसा करने से मना करती है. शख्स उसके इशारों को समझ नहीं पाता और उसे लगता है कि वो कैमरे में देखते हुए उसे हाए कर रही है. ये देखते ही शख्स खुशी से लाल-पीला होने लगता है लेकिन अगले ही पल वह एयर होस्टेस उसे एक बार फिर इशारा करते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने को बोलती है.

ये भी पढ़ें-Viral: फूट-फूट कर रोईं हर्षा रिछारिया, बताया महाकुंभ में क्या हुआ उनके साथ, देखें Video

पहले तो शख्स बहुत खुश होता है पर बाद में उसे पता चलता है कि एयर होस्टेस उसे हाय नहीं बल्कि उसके कैमरे को बंद करने को बोल रही है. शख्स का भ्रम टूटते ही वह मायूस हो जाता है और अपने मोबाइल को नीचे कर कैमरे को ऑफ कर लेता है. इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sarcasticschool_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. 

यूजर्स ने लिए मजे 
वायरल हो रहे इस वीडियो में यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- एक पल में उड़ गई बेचारे के चेहरे की सारी रंगत. दूसरे ने लिखा- दिल टूट गया भाई का. तीसरे ने लिखा- भाई ने एक ही पल में शादी तक के सपने देख लिए थे लेकिन वे सपने ही थे एक टाइम उन्हें टूटना ही था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
man recording video of beautiful air hostess when she saw him he was overjoyed and then watch viral video
Short Title
फ्लाइट में Video बना रहा था शख्स, एयर होस्टेस के देखते ही खिल उठा चेहरा, लेकिन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: फ्लाइट में Video बना रहा था शख्स, एयर होस्टेस के देखते ही खिल उठा चेहरा, लेकिन अगले ही पल लटका मुंह  
 

Word Count
408
Author Type
Author