डीएनए हिंदी: सीसीटीवी फुटेज की मदद से कई बार हमें ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं कि क्या ही कहें. अब चोर को क्या पता था कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगा है. चोर अपने सीधे मन से चोरी के लिए पहुंच गया. अब मंदिर गया था तो बिना मां को प्रणाम किए कैसे अपने काम की शुरुआत करता. पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ पहले चोर ने देवी मां को प्रणाम किया और फिर दानपात्र की तरफ मुड़ गया. जिस तरह हर काम की शुरुआत से पहले भगवान का नाम लिया जाता है उसी तरह चोर ने भी सोचा होगा कि क्यों ना आशीर्वाद ले लिया जाए ताकि काम सफल हो जाए.
यह भी पढ़ें: अपनी शादी में आपस में ही भिड़ गए दूल्हा-दुल्हन, हाथा-पाई का Video Viral
अब भगवान से प्रार्थना की थी तो वे तुरंत ही सजा कैसे देते. इसलिए पहले तो चोर दानपेटी चुराकर भागने में सफल रहा लेकिन हो सकता है कि जल्द ही वह सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ दिन बाद पकड़ा जाए. वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के जबलपुर के सुखा गांव का है. चोर यहां के पुराने लक्ष्मी मंदिर में चोरी के इरादे से घुसा था. वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में यह पूरी घटना रिकार्ड हो गई. वीडियो में आप देखेंगे की एक चोर मंदिर में घुसता है और भगवान की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर कुछ मिनटों के लिए प्रार्थना करता है और थोड़ी देर बाद दानपेटी और कुछ किमती सामान लेकर भाग जाता है. सोशल मीडिया पर इस चोर की हरकत को देखकर यूजर्स बहुत हैरान हैं. कुछ यूजर्स ने इस चोर की हरकत को शर्मनाक बताया तो कुछ ने इसे इसकी बेबसी कहा. राहुल ने लिखा ये बहुत ईमानदार आदमी है. मोहित ने लिखा इन्होंने यह चोरी मजबूरी में की है.
Viral Video: A shirtless thief before stealing 2 donation boxes and bells, Bows down to Maa Laxmi in a temple in Jabalpur, MP. 🙄🙄🙄👇
— Naren Mukherjee 🇮🇳 (@narendra52) August 10, 2022
One more Video 👇 pic.twitter.com/1qzJdqSoJj
यह भी पढ़ें: क्वालिटी टाइम बिता रहे थे नाग-नागिन, Love Making वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: चप्पल उतारकर चोरी करने पहुंचा, दान पेटी चुराने से पहले किया देवी मां को प्रणाम