डीएनए हिंदी: अनजान लोगों को मैसेज करना कई बार बड़ी मुसीबत बन जाता है. एक शख्स ने महिला को I Like You लिखकर भेजा. यह मैसेज महिला के पति ने देख लिया. मैसेज देख गुस्साए शख्स ने उस आदमी की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद शख्स ने पुलिस से शिकायत करते हुए एक ट्वीट लिखा. उसने लिखा कि माफी मांगने के बाद भी महिला के पति ने उसकी पिटाई की इसलिए उसे सुरक्षा दी जाना चाहिए.

पुलिस ने शिकायत पर जवाब देते हुए लिखा, पता नहीं आप एक महिला को अवांछित मैसेज भेजकर बदले में किस चीज की उम्मीद करते हैं लेकिन हां महिला के पति को आपको पीटना नहीं चाहिए था. हम कानूनी धाराओं के तहत सजा देते. फिलहाल दोनों अपराधों को ध्यान में रखकर उचित एक्शन लिया जाएगा. 

Tweets

इस शख्स का नाम सुशांत दत्त बताया जा रहा है. इसने अपने ट्वीट में पूरा दर्द सुनाया था. उसने लिखा, सर मैंने किसी को 'आई लाइक यू' मैसेज भेज दिया. कल रात उसके पति ने मुझे बुरी तरह पीटा. जबकि मैं बार-बार माफी मांगता रहा. अब मुझे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है. कृपया मेरी मदद करें और मेरे जीवन को सुरक्षित करें. मुझपर फिर से हमला हो सकता है.

यह भी पढ़ें: 29 कुत्तों को उतारा मौत के घाट, कहा- इनमें से किसी ने हमारे बेटों को काटा

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सुशांत दत्त एक आरटीआई कार्यकर्ता हैं. सुशांत ने पहले तो ट्वीट कर दिया लेकिन बाद में इसे डिलीट भी कर दिया. हालांकि तब तक पंजाब पुलिस उसका जवाब दे चुकी थी.

यह भी पढ़ें: Viral: मच्छर की रगों में दौड़ रहा था चोर का खून, पुलिस ने DNA सैंपल लेकर यूं किया गिरफ्तार

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Man messaged i like you to an unknown woman gets beaten by her husband
Short Title
महिला को कहा 'I like You', पति ने किया ऐसा हाल कि पुलिस से मांगनी पड़ी मदद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Police
Date updated
Date published
Home Title

Viral: महिला को कहा 'I like You', पति ने किया ऐसा हाल कि पुलिस से मांगनी पड़ी मदद