डीएनए हिंदी: स्ट्रीट फूड और फूड ब्लॉगर्स के फेमस होने के बाद से तो खाने के नाम पर आपको बहुत सी चीजें ऐसी मिल जाएंगी जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. चॉकलेट मैगी, ओरियो पकोड़ा और कुरकुरे मिल्कशेक और न जाने क्या क्या. ऐसी भयंकर चीजें है कि नाम सुनकर ही आपकी रूह कांप जाएगी. आज हम आपको ऐसी ही एक अजीब सी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं. इस नई डिश का नाम है वेजिटेबल आइस्क्रीम पिज्जा. अब आप सोचेंगे की इसमें क्या अजीब है तो आपको बता दें इसमें इसके नाम की तरह ही आइस्क्रीम का कॉम्बिनेशन है जिसे जानकर हर कोई हैरान है. आपने चीज पिज्जा, चिकन पिज्जा, पनीर पिज्जा, मोमो पिज्जा तो देखा होगा लेकिन इस पिज्जा को बनाने में आइस्क्रीम का भी इस्तेमाल किया गया है.
किस तरह बना है ये आइस्क्रीम वेजिटेबल पिज्जा?
वीडियो में आप देखेंगे कि पिज्जा बेस पर चॉकलेट सॉस लगाई गई है और इसके बाद इस पर प्याज, शिमला मिर्च और सब्जियों के साथ चीज डाला है...फिर इसके ऊपर आइस्क्रीम डाली है जो सुनने में ही बहुत अजीब और अटपटा लग रहा है. पिज्जा बनने के बाद इसपर वनीला और स्ट्रोबेरी आइस्क्रीम की टॉपिंग भी है. इस तरह यह आइस्क्रीम वेजिटेबल पिज्जा तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें: Private Part का साइज चेक करने के चक्कर में मुसीबत में फंसा लड़का, एक्सरे में हुआ खुलासा
वीडियो को RJ रोहन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इसे 8 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया हैं. यूजर्स इस आइस्क्रीम पिज्जा के आइडिया को खूब ट्रोल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistani खिलाड़ी नसीम शाह और Urvashi Rautela का वीडियो वायरल, आपने देखा ?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral: आपने कभी खाया है आइसक्रीम वाला पिज्जा? इस रेसिपी को देखकर कांप जाएगी रूह