रील्स बनाने का क्रेज लोगों के सिर पर इस कदर हावी है कि वह जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं करते. सड़क हो, मॉल हो, पहाड़ हो या बस-ट्रेन हर जगह आजकल लोग रील बनाते दिख जाएंगे. हद तो तब हो गई जब एक शख्स ज्वालामुखी के लावे के पास वीडियो बनाने पहुंच गया. वीडियो में शख्स लावे से सिगरेट जलाता दिख रहा है. अब इस हरकत को उसकी बेवकूफी कहें या दिलेरी?
ज्वालामुखी से निकला लावा इतना भयानक गर्म होता है कि किसी भी चीज को पलक झपकते ही राख कर सकता है. माना जाता है कि लावा का तापमान 700 डिग्री सेल्सियस से 1200 डिग्री सेल्सियस तक होता है. इसके कई किलोमीटर दूर तक इंसान का रहना खतरे से खाली नहीं होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स लावा से अपनी सिगरेट जलाते नजर आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पहाड़ पर लावा निकल रहा है. एक शख्स उसके पास जाता है और अपनी सिगरेट को एक किनारे पर लावे से सुलगाने की कोशिश करता है. वह डर भी रहा होता है. शख्स एक बार तो नाकाम हो जाता है.
वीडियो में सुकून का कश लगाता दिखा शख्स
वह फिर दोबारा सिगरेट को जलाने के लिए लावे के किनारे पर लगाता है. इस बार शख्स सिगरेट जलाने में कामयाब हो जाता है. जलती सिगरेट को वह कैमरे के पास लेकर आता है और सुकून का कश लगाता है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स इसे 'खतरों का खिलाड़ी' बता रहे हैं. कुछ लोग इसे बेहद मूर्खतापूर्ण करार दे रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कमाल की दिलेरी! ज्वालामुखी के लावे से सिगरेट जलाता दिखा शख्स, हैरान कर देगा VIDEO