डीएनए हिंदी: एक पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला को टिकटॉक पर अपना दुख सुनाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. महिला एक गलत रिश्ते में फंस चुकी थी. काफी समय संघर्ष के बाद जब उनका तलाक हुआ तब भी उसकी जिंदगी में कुछ नहीं बदला. सानिया ने अपने तलाक को लेकर टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट किया तो पति को इतना गुस्सा आया कि वह पत्नी का मर्डर करने के लिए जॉर्जिया से शिकागो पहुंच गया.

पहले उसने अपनी पत्नी पर गोली चलाई और फिर खुद को भी खत्म कर दिया. इस तरह खत्म हुआ ये रिश्ता कभी प्यार से शुरू हुआ था. करीब पांच साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में दोनों ने शादी की थई. और फिर दोनों शिकागो में रहने लगे. मृतक अहमद के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वह गुमशुदा है. जांच शुरू हुई तो जॉर्जिया की पुलिस ने जानकारी दी कि 36 साल के अहमद अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए 1,100 किलोमीटर का सफर तय कर शिकागो गए थे.

यह भी पढ़ें: Groom For Sale: इस शहर में सजा है दूल्हों का बाजार, डिग्री के हिसाब से तय की जाती है कीमत

बता दें कि अहमद की पत्नी सानिया टिकटॉक पर उन महिलाओं के बारे में बात किया करती थीं जो खराब रिश्तों और तलाक पर बात किया करती थीं. वह खुद दर्द से गुजरी थीं और उन्हें लगता था कि तलाक के बाद एक नई जिंदगी शुरू होगी. उनका टिकटॉक पर इस तरह की बातें करना पति को पसंद नहीं आया. उसे लगा कि इससे उसकी इमेज खराब होगी. बस इसी गुस्से में वह पत्नी के घर पहुंचा और उसे मौत के घाट उतारकर खुद को भी गोली मार ली.

यह भी पढ़ें: Sunny Deol ने गदर में कहां उखाड़ा था हैंडपंप? Amisha Patel ने दिखा दी वह जगह

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Man killed wife for sharing her thoughts on divorce on TikTok
Short Title
पत्नी ने टिकटॉक पर बयां किया तलाक का दर्द, पति ने उतारा मौत के घाट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Honor killing
Date updated
Date published
Home Title

पत्नी ने TikTok पर बयां किया तलाक का दर्द, अपनी इमेज के चक्कर में पति ने ले ली उसकी जान