डीएनए हिंदी: आपने बहुत से अपराधों के बारे में सुना होगा. चोरी, हत्या और डकैती जैसे मामले तो आए दिन सुनने को मिलते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि गैस पास करना भी कोई अपराध हो सकता है. अब आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? तो हम आप को बता दें कि Matthew Hapgood नाम के शख्स ने गिरफ्तारी के दौरान ऑफिसर के मुंह पर अपनी गैस छोड़ दी थी. इस मामले में कोर्ट ने Matthew Hapgood को 34 महीने की सजा सुना दी.
दरअसल Matthew Hapgood को 3086 रुपये की बीयर और साइडर चुराने के मामले में पकड़ा था. जब पुलिस उसे गिरफ्तार कर रही थी तो Matthew ने उसी समय ऑफिसर के चेहरे पर बदबू मार दी. Matthew के मामले की सुनवाई ऑक्सफोर्ड क्राउन कोर्ट में हुई. 41 साल के Matthew को डकैती, चोरी और ब्लेड रखने जैसे मामलों पर कोर्ट के जज इयान प्रिंगल क्यूसी ने 34 महीने की सजा सुनाई. Matthew Hapgood को पिछले 83 अपराधों के लिए 31 सजाएं मिलीं.
यह भी पढ़ें: कबड्डी टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ? दिए ऐसे ऑप्शन कि जवाब नहीं दे पाए बच्चे
ऐसी ही एक घटना वियना में हुई थी जहां जून 2020 में गैस छोड़ने पर एक शख्स पर जुर्माना लगाया गया था लेकिन वह शख्स इसके लिए कोर्ट गया और उसने कहां कि यह एक बायोलॉजिकल प्रोसेस है जिसके बाद उसका फाइन कम कर दिया गया था. साथ ही कोर्ट ने कहा कि गैस छोड़ना भी एक तरह का एक्सप्रेशन है जो माहौल खराब करता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: सांड से पंगा लेना पड़ा भारी, पड़ी ऐसी लात कि दिन में नजर आ गए तारे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Funny! पकड़ने आई पुलिस, चोर ने मुंह पर छोड़ी गैस, मिली 34 महीने की सजा