डीएनए हिंदी: इस साल ठंड इतनी है कि देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ दुनियाभर के कई देशों में शीत लहर चल रही है. कई देशों में तो तापमान माइनस में चल रहा है. कई देशों में तो ऐसा हाल है कि आप खौलता हुआ पानी हवा में फेंकिए तो वह नीचे गिरने से पहले बर्फ बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स बर्फबारी के बीच बैठकर नूडल्स खाने की कोशिश करता है. ठंड इतनी होती है कि नूडल्स, चम्मच और बर्तन सब आपस में चिपक जाते हैं. इतना ही नहीं लंबी दाढ़ी-मूछ वाले इस शख्स की दाढ़ी भी जम जाती है.

यह वीडियो एक्टर जेक फिशर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वह कहते हैं कि मैं तो Ramen खाने आया था लेकिन ठंड कुछ ज्यादा ही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेक फिशर के चारों और बर्फ जम चुकी है. इतना ही जेक के बाल, दाढ़ी और मूंछ पर भी बर्फ जमी हुई है. जैसे ही वह नूडल्स खाने के लिए चम्मच उठाते हैं, तुरंत ही वह भी जम जाता है. चम्मच तो ऐसे लगता है जैसे नूडल्स के ऊपर तैर रहा हो.

यह भी पढ़ें- जुड़वा हैं दो बहनें लेकिन अलग तारीख और अलग साल में हुआ जन्म, समझिए ये कैसे हुआ

दाढ़ी के साथ जम गए नूडल्स
जैक की चाहत थी कि ठंड में नूडल्स खाते हुए वीडियो बनाया जाए लेकिन नूडल्स जम गए और वीडियो ऐसा बना कि वायरल हो गया. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि गर्म करके ट्राई करो, देखो दोबारा खाने लायक होचता है या नहीं. एक ने यह भी लिखा कि जब बर्फ पिघलेगी तो आपके शरीर से पानी टपकेगा.

यह भी पढ़ें- टीचर को हुआ 8वीं क्लास की लड़की से प्यार, लिखा लव लेटर, अब जाएगी नौकरी!

वीडियो बनाने वाले जैक विदेशी ऐक्टर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके पेज का नाम वॉइस ऑफ जेक है. उनको फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो किसी यूरोपीय देश या अमेरिका में बनाया गया होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
man eats ramen in minus temperature cold freezes noodles with beard video goes viral
Short Title
घर से बाहर खाने निकलना पड़ा भारी, दाढ़ी और मूंछ के साथ ही जम गए नूडल्स, देखें वी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Freezing Cold
Caption

Freezing Cold

Date updated
Date published
Home Title

ठंड में घर से बाहर खाना पड़ा भारी, दाढ़ी और मूंछ के साथ ही जम गए नूडल्स, देखें वीडियो