Bike Stunt Viral News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते हैं और कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि उन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शख्स तेज रफ्तार से बाइक चला रहा है. उसके साथ कई खतरनाक स्टंट भी कर रहा है. कभी वह बाइक के आगे वाले पहिए को हवा में उठा लेता है, तो कभी बाइक को लहराते हुए चलाता है.
वीडियो में कर रहा खतरनाक स्टंट
इतना ही नहीं, वह बाइक के स्पीड ब्रेकर से उछलते हुए भी स्टंट करता है और कभी तो बाइक के हैंडल को छोड़कर सिर्फ पहियों पर बैलेंस बनाते हुए चलता है. इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां इसे @Cute_girl__29 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "यमराज छुट्टी पर हैं क्या?.
यमराज़ छूटी पर हैं क्या.....?🤔👇. 🔄🔙 pic.twitter.com/0AVPRSSOMH
— ❣⍣Cute࿐ɢɪʀʟ 💔🥀 (@Cute_girl__29) December 2, 2024
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की एक और टिकटॉकर का प्राइवेट वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
लो दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है और कई यूजर्स ने इस पर रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्यों लोग अपनी जान जोखिम में डालते हैं? वहीं दूसरे ने लिखा, "यमराज जी छुट्टी पर हैं. कई और यूजर्स ने भी इस पर अपनी चिंता जताई है, जैसे एक ने कहा, "इतना रिस्क नहीं लेना चाहिए और दूसरे ने कहा, "मां-बाप का भी नहीं सोचते.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शख्स ने बाइक पर किया ऐसा खतरनाक स्टंट, लोग बोले- यमराज छुट्टी पर हैं!