Viral Video: इंटरनेट पर हर दिन कुछ न कुछ नया और हैरान करने वाला देखने को मिलता है. इसी कड़ी में राजस्थान के एक शख्स ने ऐसा कारनामा किया, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. इस व्यक्ति ने अपनी पूरी कार को 1 रुपये के सिक्कों से कवर कर दिया और अब यह कार सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. इसे अब तक 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
धूप में चमक रही 'चिल्लर कार', लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कार पूरी तरह सिक्कों से ढकी हुई है, जो सूरज की रोशनी में चमक रही है. इस कार को देखकर कुछ लोग बेहद उत्साहित हुए, तो कुछ ने इसे 'बच्चों की पहुंच से दूर रखने' की चेतावनी दी. एक यूजर ने मजाक में लिखा, भाई, इस कार को गांव में लेकर आओ, बच्चे खेलते-खेलते अमीर हो जाएंगे. वहीं, कुछ लोगों ने इस अनोखे एक्सपेरिमेंट की तारीफ की, तो कुछ यह समझ नहीं पाए कि आखिर गाड़ी के मालिक ने ऐसा करने की वजह क्या थी.
वीडियो क्रिएटर के पास हैं लाखों फॉलोअर्स
बताते चलें कि इस वीडियो को पोस्ट करने वाले @experiment_king अकाउंट के 330K से अधिक फॉलोअर्स हैं. इस अकाउंट से अक्सर कारों और ऑटोमोबाइल से जुड़े अनोखे वीडियो शेयर करता है. हालांकि, इस सिक्कों वाली कार के मालिक की पहचान अब तक सामने नहीं आई है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Video
इस शख्स ने कार को बनाया ‘चलता-फिरता बैंक’, Video देख यूजर्स बोले - ऐसा एक्सपेरिमेंट पहली बार देखा