यूथ, बच्चे और बूढ़े आजकल सभी सोशल मीडिया पर हैं. हर किसी के ऊपर रील का क्रेज छाया हुआ है. आप हर रोज कुछ न कछ ऐसा देखते होंगे जो बेवजह वायरल हो जाता है. वहीं, कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देख आप भी हैरान हो जाते होंगे. कई लोग ऐसे कंटेंट बनाते हैं कि उसे देखने के बाद हर किसी को गुस्सा आता है और कमेंट सेक्शन में लोग उसे ट्रोल करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लड़के रिलेट कर रहे हैं.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स की स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया है और वो उसे धकेल कर ले जा रहा है. वो लोगों को मदद के लिए रोकने की कोशिश करता है मगर कोई नहीं रुकता है. वहीं से एक लड़की गुजरती है. वो उश लड़की के पास जाता है और उसे बस स्कूटी पकड़कर एक कदम चलने के लिए बोलता है. लड़की ऐसा करती है और तुरंत लोग उसकी मदद के लिए पहुंच जाते हैं. दो तीन लड़के पेट्रोल भरने की बात करते हैं, तभी एक लड़का स्कूटी में पेट्रोल भर देता है. यह देख लड़की भी हैरान हो जाती है और पूछती है कि ये क्या था. इसके बाद लड़का कहता है कि ये सोसाइटी है, लड़कियों की ही मदद करती है. मजाकिया तौर पर बनाया हुआ यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
पुरुष जीवन कठिन है, मित्र 😥 pic.twitter.com/Hu5Y0jgGB4
— Vijay (@veejuparmar) February 11, 2025
ये भी पढ़ें-Viral: 'उई अम्मा' गाने पर आंटी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, अदाएं और लचक देख धड़का लोगों का दिल, देखें Video
यूजर्स ने किया कमेंट
वायरल हो हे वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पुरुष जीवन कठिन है मित्र.' वीडियो को कई लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - कुछ ज्यादा ही कठिन है. दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत कठिन है इस समाज में. तीसरे यूजर ने लिखा- लड़कों के साथ ऐसा ही होता है. वहीं, एक यूजर ने लिखा- लड़की के लिए हेल्प करने सब आ जाते हैं, हमारे लिए नहीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: लड़के ने रील बनाकर बयां किया लड़कों का दर्द, ऐसा कंटेंट देख सबने कर लिया रिलेट, देखें Video