डीएनए हिंदी: एक मिनट में कितनी बार ताली बजाई जा सकती है? इसका जवाब आपको 20, 50 या ज्यादा से ज्यादा 100-200 में मिल सकता है. अगर कोई आपसे यह पूछे तो आपका भी यही जवाब होगा लेकिन एक शख्स ने 1 मिनट में हजार से भी ज्यादा तालियां बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ताली बजाने के रिकॉर्ड को बनाने के दौरान इस लड़के ने 1 मिनट में 1,140 तालियां बजाई यानी एक सेकेंड में 19 तालियां बजाने का रिकॉर्ड लड़के ने अपने नाम किया है.
स्पीड क्लैपर का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले इस लड़के का नाम डैल्टन मेयर है. इससे पहले 1 मिनट में सबसे ज्यादा ताली बजाने का रिकॉर्ड Eli Bishop के नाम था जिसने एक मिनट में 1,103 बार ताली बजाने का रिकॉर्ड बनाया था. डैल्टन मेयर ने बताया कि दुनिया के फास्ट क्लैपर रह चुके केट फ्रेंच का वीडियो देखने के बाद उनकी इसमें दिलचस्पी जागी और फिर डैल्टन ने सबसे तेज ताली बजाने का रिकॉर्ड बनाया.
ये भी पढ़ें- PM मोदी पंजाब में डेरा ब्यास मुखी से करेंगे मुलाकात, समझिए हिमाचल चुनाव से क्या है कनेक्शन?
डैल्टन ने रिकॉर्ड को बनाने के लिए Eli Bishop द्वारा इस्तेमाल की गई कलाई से ताली बजाने की टेक्निक का यूज किया. कलाई की ताली वाली इस टेक्निक में एक हाथ की उंगलियों से दूसरे हाथ की हथेली पर ताली मारी जाती है. मेयर ने इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए चार्म मीडिया के कैमरों का इस्तेमाल किया. चार्म मीडिया के उपकरणों की मदद से रिकॉर्ड किए इस वीडियो ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए इसे आसान बनाया और यह भी तय करना आसान हो गया कि वीडियो स्लो-मोशन और रियल-टाइम दोनों में सही है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल हुए Elon Musk के हिंदी वाले ट्वीट, जानिए क्या है सच्चाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OMG! एक मिनट में बजाई 1,140 तालियां, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड