डीएनए हिंदी: बरसात के दिनों में सड़क पर चलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. कई बार गाड़ीवाले बिना सोचे बेहिसाब चलाते हैं और इसकी वजह से पैदल चल रहे लोगों को परेशानी होती है लेकिन किसने सोचा कि इसकी वजह से बात थाने तक पहुंच जाएगी. घटना दिल्ली की है यहां एक शख्स ऐसे ही बिना देखे गाड़ी चला रहा था. इस वजह से सड़क पर चल रहे एक शख्स पर गटर का पानी उछल गया.यह घटना दिल्ली के मुंडका इलाके की है. पैदल शख्स खुद पर गंदा पानी गिरने से इतना नाराज हुआ कि तुरंत पीसीआर को कॉल किया.
यह भी पढ़ें: Viral: रेस्त्रां ने मेन्यू में हर डिश के आगे लिए ब्राह्मण, नाराज जनता ने उठाए सवाल
डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि उन्हें 22 जुलाई को कॉल आया था कि किसी ने उसे (कॉलर) को बंदूक दिखाई और वो भाग गया. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. न वहां कॉलर था और उसका फोन भी स्विच ऑफ था. जब नंबर की जांच हुई तो शिकायतकर्ता का पता चला. जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि एक गाड़ीवाले ने गाड़ी चलाते हुए उस पर गंदा पानी उछाला था. वह उसे सबक सिखाना चाहता था इसलिए उसने इस तरह की कॉल की. पुलिस ने इस मामले में शिकायत करने वाले शख्स के खिलाफ 182 सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: बच्ची ने PM Modi से कर डाली टीचर की शिकायत, बोली- बहुत होमवर्क देती हैं क्या करूं?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral: गाड़ीवाले की हरकत की वजह से गंदे हुए कपड़े, थाने पहुंच गया मामला