डीएनए हिंदी: पंजाब के मुक्तसर जिले से एक शख्स को ट्रक के बोनट पर बांधकर थाने ले जाने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस शख्स पर गेहूं की बोरियां चुराने का आरोप है. इसी आरोप में शख्स को ट्रक के बोनट पर बांधकर मुक्तसर के पुलिस थाने ले जाया जा रहा था. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गेहूं चोरी करने वाले आरोपी को ट्रक के बोनट पर रस्सियों से बांधकर ले जाया जा रहा है. एक शख्स चोर को पकड़े हुए बैठा हुआ है. वीडियो में ट्रक पर बैठा शख्स किसी व्यक्ति को बता रहा था कि इसने गेहूं की बोरियां चोरी की हैं.
ये भी पढ़ें- 'पूरी जिंदगी करती रहूंगी इंतजार', कोमा में गए पति का मोमोज बेचकर पत्नी करा रही इलाज
Taliban way in Muktsar !!
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) December 11, 2022
Wheat thief tied in front of the truck #Muktsar #WheatThief pic.twitter.com/sQZkMG6wrg
मुक्तसर थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. पुलिस को मामले से संबंधित दो वीडियो मिले हैं. एक में आरोपी गेहूं चोरी करते हुए दिख रहा है, वहीं दूसरे वीडियो में आरोपी को ट्रक पर बांधकर ले जाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Anand Mahindra ने खुद ही कहा- मैं कभी नहीं बन सकता सबसे अमीर आदमी क्योंकि...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गेहूं चोरी के आरोप में ट्रक से बांधकर थाने ले जाया गया चोर, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल