Train Viral Video News: आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने की दीवानगी ने कई लोगों को खतरनाक हादसों का शिकार बना दिया है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला श्रीलंका में देखने को मिला, जहां एक चीनी महिला पर्यटक चलती ट्रेन से गिरकर हादसे का शिकार हो गई. यह घटना कोलंबो के पास रविवार को हुई.
रील बनाने के दौरान हुआ हादसा
चीनी महिला ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी होकर खूबसूरत समुद्री तट का आनंद ले रही थी. रील के लिए उसने खतरनाक पोज दिया, जिसमें वह रेलिंग पकड़कर पीछे की ओर लटक रही थी. उसकी दोस्त इस पूरे दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर रही थी. तभी ट्रेन की गति तेज हुई और रेलवे ट्रैक के पास लगे एक पेड़ की टहनी से महिला टकरा गई. संतुलन बिगड़ने पर वह नीचे गिर गई.
A Chinese tourist had a heart-stopping moment while traveling on Sri Lanka's coastal railway line. She fell from the train after being struck by a tree branch while trying to record a video.
— Daily Sherlock 🇬🇭 🇺🇸 (@dailysherlock0) December 12, 2024
Fortunately, she landed on a bush, which broke her fall and miraculously left her… pic.twitter.com/GmKnViyC0U
ये भी पढ़ें- Viral: बेहद डरावनी हैं इन पक्षियों की आवाज, एक बार सुन ली तो उड़ जाएगी रातों की नींद, देखें Video
बची गई जान
इस हादसे के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में साफ दिखता है कि यह घटना कितनी भयावह थी. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला को मामूली चोटें आईं और उसकी जान बच गई. यह घटना न केवल उसकी गलती थी बल्कि उसकी किस्मत ने भी बड़ा साथ दिया. महिला और उसकी दोस्त श्रीलंका के वेलावाटे और बम्बलपिटिया के बीच ट्रेन से समुद्री तट का नजारा ले रही थीं. सोशल मीडिया पर अपनी यादों को कैद करने के लिए महिला ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चलती ट्रेन की गेट पर रील बनाना पड़ा महंगा, पेड़ से टकराकर नीचे गिरी चीनी टूरिस्ट, देखें Video