महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के उट्रे नामक देहात में एक शख्स ने अपनी ही भांजी की शादी के रिसेप्शन में मेहमानों के लिए तैयार खाने में जहर मिला दिया. बताया जा रहा है कि मामा भांजी की लव मैरिज से नाराज था. इसलिए उसने ऐसी हरकत को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मामा फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, 'यह घटना मंगलवार दोपहर पन्हाला तहसील के उत्रे गांव में हुई है, जिसके बाद कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन वह भागने में सफल रहा.' आरोपी मामा की पहचान महेश पाटिल के रूप में हुई है. पन्हाला स्टेशन के उप-निरीक्षक महेश कोंडुभैरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिला का पालन-पोषण आरोपी मामा के घर पर ही हुआ था. लड़की मामा की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर रही थी. मामा इससे नाराज था. इस वजह से उसने जहर मिलाने जैसी घटना को अंजाम दिया. आरोपी मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, आरोपी शख्स अभी फरार बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - शहद के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, सेहत के लिए है जहर
जहर मिलाते मौके से पकड़ा शख्स
बताया जा रहा है जब आरोपी रिसेप्शन के खाने में जहर मिला रहा था तब वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, इस पर वह हाथापाई पर उतर आया. इस हाथापाई के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. किसी ने खाना नहीं खाया. उप-निरीक्षक महेश कोंडुभैरी के मुताबिक, आरोपी की भांजी ने गांव के ही एक शख्स से प्रेम विवाह कर लिया था, जिसकी वजह से मामा नाराज था. पुलिस के मुताबिक, किसी ने खाना नहीं खाया और खाने के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Maharashtra News: भांजी की शादी में 'कंस' बना मामा, मेहमानों के खाने में मिलाया जहर, फिर हुआ फरार