डीएनए हिंदी: रफ्तार के कहर का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार बस (Nashik Bus Accident) ने सड़क पर 7 गाड़ियों को बुरी तरह कुचल दिया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में बताया है कि यह घटना महाराष्ट्र के नासिक जिले की है और यह हादसा सुबह हुआ था.
महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में बताया है कि यह दुर्घटना नासिक-पुणे राजमार्ग पर पलसे गांव के पास सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पुणे में राजगुरुनगर से नासिक जा रही एमएसआरटीसी की एक बस का ब्रेक फेल हो गया एक अन्य बस से टकराने से पहले चार मोटरसाइकिलों और दो एसयूवी को टक्कर मार दी. अधिकारी ने कहा है कि दो मोटरसाइकिल सवार दो बसों के बीच फंस गए और उनकी बाइक में आग लगने से मौत हो गई.एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. राजगुरुनगर से आ रही बस में भी आग लग गई थी.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जलती बस के शीशे तोड़ दिए और सभी 43 यात्रियों को बचा लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नासिक रोड दमकल केंद्र से दमकल की दो गाड़ियां और शिंगदा तलाव दमकल केंद्र से एक बचाव वैन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
अगर आपके पास है iPhone तो Twitter के लिए एलन मस्क वसूलेंगे ज्यादा रकम
उन्होंने कहा कि आग लगने वाली बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और नासिक नगर निगम के अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि राजगुरुनगर से आ रही बस के ब्रेक फेल हो गए लेकिन इस मामले में जांच की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तेज रफ्तार बस के फेल हुए ब्रेक, 7 गाड़ियों को कुचला, 2 की मौत