डीएनए हिंदी: बच्चों को परीक्षा के समय और परीक्षा देने के बाद एक ही बात का डर होता है कि अगर नंबर अच्छे नहीं आए तो पैरेंट्स क्या करेंगे. कई बार ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जब बच्चे कम नंबर आने के डर से आत्महत्या तक कर लेते हैं. कुछ ऐसे भी माता-पिता हैं, जो अपने बच्चे के कम नंबर आने पर जश्न मनाते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. मुंबई के रहने वाले एक छात्र को परीक्षा में केवल 35 प्रतिशत अंक मिले. उसके बावजूद उनके माता-पिता ने खुशियां मनाई.
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले आईएएस अवनीश शरण कई तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं. ज्यादातर वह मोटिवेशनल वीडियो या कहानी शेयर करते हैं. उन्होंने मुंबई का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें बेटे के दसवीं में कम प्रतिशत आने के बावजूद उनके माता-पिता इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़के का नाम विशाल कराड़ है. विकास के पिता ऑटो ड्राइवर हैं और उनकी मां हाउसहेल्प का काम करती हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli हुए आउट तो टूटा अनुष्का का दिल, रिएक्शन हो गया वायरल, देखें वीडियो
IAS ने शेयर किया माता-पिता और बच्चों का वीडियो
आईएएस अवनीश शरण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मुंबई के रहने वाले दसवीं के छात्र ने परीक्षा में 35 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए. लेकिन उसके माता-पिता ने दुखिया नाराज होने के बजाय उसकी सफलता को सेलिब्रेट किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जिससे थी कांटे की टक्कर उसी 'दुश्मन' के हाथों आउट होकर पवेलियन लौटे Virat Kohli, देखें वीडियो
मुंबई के रहने वाले 10वीं के एक छात्र ने परीक्षा में 35% मार्क्स हासिल किए.
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) June 8, 2023
लेकिन उसके माता-पिता ने दुखी या नाराज होने की बजाय उसकी सफलता को सेलिब्रेट किया. pic.twitter.com/fAa6szayiF
वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो में माता-पिता अपने लड़के के साथ खड़े हैं. वह मोबाइल में 35% अंक दिखाते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने लिखा कि ऐसे अभिभावक सभी को मिलने चाहिए. कुछ लोगों ने कहा कि पिता हो तो ऐसा, जो अपने बच्चे की सफलता को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बोर्ड परीक्षा में बेटे को मिले सिर्फ 35 पर्सेंट नंबर, मां-बाप ने ऐसी खुशी मनाई कि वायरल हो गया वीडियो