महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली मोनालिसा (Monalisa) की किस्मत ऐसी बदली कि अब वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. मोनालिसा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके एक्सप्रेशंस ने फैंस का दिल जीत लिया है. अपनी सादगी और बेहतरीन अदाओं से मोनालिसा ने कम समय में लाखों दिलों में जगह बना ली है. अब मोनालिसा जल्द हीरोइन बनकर बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं.
मोनालिसा का वायरल वीडियो
लेटेस्ट वायरल वीडियो में मोनालिसा ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का फेमस गाना 'अकेले हैं तो क्या गम है...' बज रहा है. इस गाने पर मोनालिसा ने अपने एक्सप्रेशंस से जान डाल दी है. सोशल मीडिया पर उनके इस खास एक्सप्रेशन वाले वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं मोनालिसा
मोनालिसा की मासूमियत और नैचुरल एक्सप्रेशंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कई यूजर्स उनके वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कुछ लोग उन्हें नेक्स्ट सोशल मीडिया क्वीन कह रहे हैं तो कुछ ने उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ की है.
फिल्मी दुनिया में कदम रखने को तैयार मोनालिसा
महाकुंभ में अपनी किस्मत बदलने वाली मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दिया है. मोनालिसा इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में वह शिवरात्रि के मौके पर नेपाल में एक इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां उनके डांस वीडियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Monalisa latest reel
'अकेले हैं तो क्या गम है...', मोनालिसा के Viral Video ने फिर बटोरी सुर्खियां, एक्सप्रेशन पर फिदा हुए फैंस