Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग महाकुंभ के दौरान जाम में फंसने के बावजूद मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों ने ट्रैफिक जाम को ‘समस्या’ नहीं, बल्कि ‘मौका’ बना लिया और बस की छत पर ताश खेलकर समय बिताने लगे.
बस की छत पर जमी ताश की महफिल
महाकुंभ मेले के लिए जाते समय इन दिनों लोगों को एक बड़ा जाम का समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान कुछ लोग बस की छत पर बैठ गए और बोरियत से बचने के लिए ताश खेलना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि जाम में फंसे अन्य लोग भी इस नज़ारे को देखकर एन्जॉय कर रहे हैं.
ये आजकल की पीढ़ी नहीं, जो टेंशन ले
वीडियो पर यूजर्स के फनी कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये आजकल की पीढ़ी नहीं है, जो बात-बात पर टेंशन ले, ये तो मस्ती के राजा लोग हैं.' वहीं, कुछ लोग इसे एक अलग नजरिए से भी देख रहे हैं. उनके मुताबिक, बस की छत पर बैठना खतरनाक हो सकता है, खासकर जब ट्रैफिक अचानक चलना शुरू करे. यह वीडियो the.sarcastic.house इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया था और पोस्ट होते ही इंटरनेट पर छा गया. कई लोग इस वीडियो को देखकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'चल छैयां छैयां' गाने पर Priyanka Chopra ने लूटी महफिल, भाई के संगीत में फ्लॉन्ट किया हॉट लुक, VIDEO
वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां कुछ लोगों को यह नज़ारा हंसा रहा है, वहीं कुछ ने सवाल भी उठाए हैं कि यह कितना सुरक्षित है. हालांकि, अधिकतर लोग इसे भारतीय जुगाड़ और खुशमिजाजी का शानदार उदाहरण मान रहे हैं.
- Log in to post comments

Mahakumbh Viral Video
महाकुंभ के सफर में लगा जाम तो बस की छत पर जमा ली महफिल, Video देख बोले लोग–यही तो असली मजा है!